Dhanbad News: धनबाद जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने परीक्षा तैयारी की समीक्षा रिपोर्ट मिलने के बाद तय किया कि पूर्व निर्धारित तिथियों में कई विद्यालयों को कठिनाई हो रही है. इसी आधार पर परीक्षा 16–18 दिसंबर से बढ़ाकर अब 20–23 दिसंबर के बीच आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया है.
दो पालियों में परीक्षा का संचालन
नई व्यवस्था के अनुसार परीक्षा प्रतिदिन दो सत्रों में ली जाएगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 12.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. सभी विद्यालयों को समय का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके.
प्रश्नपत्र और परीक्षा प्रारूप
कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों की परीक्षा पूरी तरह मौखिक होगी. तीसरी से आठवीं तक के लिए प्रश्नपत्र उसी प्रारूप में रखे गये हैं, जिसमें वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न सम्मिलित रहेंगे. प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाओं के वितरण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है.
मूल्यांकन और परिणाम की तिथि तय
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच होगा. इसके बाद सभी विद्यालयों को 16 जनवरी तक कक्षा-वार परिणाम जारी करने का निर्देश दिया गया है, जिससे शैक्षणिक सत्र की आगे की गतिविधियां बिना विलंब पूरी की जा सकें.
इसे भी पढ़ें-क्रिसमस बाजार में बढ़ी रौनक, सांता क्लॉज और ऑप्टिक लाइट ट्री की खूब मांग

