21.8 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Gautam Adani Net Worth: चौंकाने वाला खुलासा; गौतम अदाणी की सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग!

Gautam Adani Net Worth : अदाणी समूह की नौ लिस्टेड कंपनियों में से उन्होंने सिर्फ दो से ही वेतन लिया. यह आंकड़ा 2023-24 के 9.26 करोड़ रुपये के मुकाबले 12% ज़्यादा है.

Gautam Adani Net Worth: भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी की सैलरी जानकर आप चौंक जाएंगे. 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में गौतम अदाणी को कुल 10.41 करोड़ रुपये का वेतन मिला. यह राशि न केवल उद्योग के उनके अधिकांश बड़े प्रतिद्वंद्वियों से कम है, बल्कि उनकी अपनी ही कंपनियों के कुछ टॉप अधिकारियों की सैलरी से भी कम है. अदाणी समूह की नौ लिस्टेड कंपनियों में से उन्होंने सिर्फ दो से ही वेतन लिया. यह आंकड़ा 2023-24 के 9.26 करोड़ रुपये के मुकाबले 12% ज़्यादा है.

किस ग्रुप से कितने पैसे लिए अदाणी ने

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL), जो अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी है, से गौतम अदाणी को 2024-25 के लिए 2.26 करोड़ रुपये वेतन और 28 लाख रुपये भत्ते व अन्य लाभ मिले. इसके अलावा, उन्होंने अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) से 7.87 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें 1.8 करोड़ रुपये वेतन और 6.07 करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर शामिल थे.

मुकेश अंबानी नहीं लेते वेतन, अदाणी का पारिश्रमिक दूसरों से भी कम

दिलचस्प बात यह है कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कोविड-19 महामारी के बाद से वेतन लेना बंद कर दिया है. गौतम अदाणी का वेतन भारत के कई बड़े कारोबारी घरानों के प्रमुखों से काफी कम है. उदाहरण के लिए, सुनील भारती मित्तल को 2023-24 में 32.27 करोड़ रुपये, राजीव बजाज को 53.75 करोड़ रुपये, पवन मुंजाल को 109 करोड़ रुपये, एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन को 76.25 करोड़ रुपये और इंफोसिस के सीईओ सलिल एस पारेख को 80.62 करोड़ रुपये मिले थे.

अपने ही अधिकारियों से कम है अदाणी की सैलरी

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गौतम अदाणी का वेतन उनके अपने ही समूह की कंपनियों के कुछ मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEOs) से भी कम है. अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ विनय प्रकाश को 69.34 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 4 करोड़ रुपये वेतन और 65.34 करोड़ रुपये भत्ते तथा अन्य प्रोत्साहन शामिल थे. इसी तरह, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के प्रबंध निदेशक विनीत एस जैन को 11.23 करोड़ रुपये मिले, जबकि समूह के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने वित्त वर्ष 2024-25 में 10.4 करोड़ रुपये कमाए. यह दर्शाता है कि अदाणी खुद अपने लिए कम वेतन लेते हैं, जबकि उनके अधिकारी कहीं ज़्यादा कमाते हैं.

इसे भी पढ़ें-

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए Hellocities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
21 ° C
21 °
21 °
60 %
2.1kmh
0 %
Wed
21 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें