23.1 C
Delhi
Tuesday, December 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Goa Night Club Fire : गोवा नाइट क्लब अग्निकांड; दोनों मालिकों का पासपोर्ट रद्द, विदेश भागे आरोपियों की घर वापसी आसान

Goa Night Club Fire : गोवा नाइट क्लब में भीषण आग के बाद सरकार ने क्लब मालिक गौरव और सौरव लूथरा के पासपोर्ट रद्द कर दिए. दोनों भाई आग लगते ही थाईलैंड भाग गए थे.

Goa Night Club Fire : गोवा के नाइट क्लब में 7 दिसंबर की रात लगी भीषण आग के बाद बुधवार देर रात सरकार ने क्लब संचालक गौरव और सौरव लूथरा के पासपोर्ट रद्द कर दिए. आग लगने के कुछ ही समय बाद दोनों भाई थाईलैंड के लिए टिकट बुक कर देश छोड़कर भाग निकले थे. अब पासपोर्ट रद्द होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई और तेज होने की उम्मीद है. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई थी. सरकार का यह कदम पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

पासपोर्ट क्या होता है और क्यों ज़रूरी माना जाता है?

पासपोर्ट किसी नागरिक की पहचान और उसकी राष्ट्रीयता का आधिकारिक प्रमाण होता है. यह दस्तावेज विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है और विदेशी यात्रा के लिए सबसे आवश्यक कागजातों में से एक माना जाता है. किसी अन्य देश में प्रवेश करने, वीजा प्राप्त करने, शिक्षा या नौकरी के उद्देश्य से विदेश जाने पर इसकी अनिवार्य रूप से जरूरत पड़ती है. सरल शब्दों में कहें तो यह अंतरराष्ट्रीय पहचान पत्र होता है, जिसके बिना विदेश यात्रा संभव नहीं.

पासपोर्ट रद्द हो जाए तो क्या पड़ता है असर?

क्रम संख्यापासपोर्ट के फायदेविवरण
1अंतरराष्ट्रीय यात्राकिसी भी देश में जाने, आने और सीमा पार करने के लिए पासपोर्ट अनिवार्य दस्तावेज है.
2वीजा प्राप्त करनादूसरे देशों का वीजा पासपोर्ट पर ही जारी होता है; यह वीजा प्रक्रिया का मुख्य आधार है.
3अंतरराष्ट्रीय पहचानयह विदेश में आपकी आधिकारिक पहचान और नागरिकता का प्रमाण है.
4विदेश में आपातकालीन सहायताविदेशी देश में परेशानी होने पर भारतीय दूतावास पासपोर्ट के आधार पर मदद करता है.
5विदेशी शिक्षाविश्वविद्यालय प्रवेश, स्कॉलरशिप, वीजा इंटरव्यू आदि में पासपोर्ट आवश्यक होता है.
6विदेश में नौकरीGulf, USA, Europe आदि में जॉब पाने और वर्क वीजा के लिए पासपोर्ट जरूरी होता है.

पासपोर्ट रद्द होने का पहला और सबसे प्रत्यक्ष असर यह होता है कि व्यक्ति विदेश यात्रा नहीं कर सकता. एयरपोर्ट इमिग्रेशन ऐसे व्यक्ति को तुरंत रोक देता है, क्योंकि उसकी कानूनी पहचान अस्थिर हो जाती है. जैसे ही पासपोर्ट की वैधता समाप्त होती है, अंतरराष्ट्रीय यात्रा का अधिकार भी समाप्त माना जाता है.

यदि कोई व्यक्ति पहले से विदेश में हो और उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए, तो स्थिति और कठिन हो जाती है. रद्द पासपोर्ट विदेश में मान्य नहीं रहता और उसकी यात्रा आगे नहीं बढ़ सकती. ऐसी अवस्था में भारतीय दूतावास से आपात सहायता लेनी होती है, अन्यथा उस देश के स्थानीय कानून के तहत कार्रवाई भी संभव है. इतना ही नहीं, पासपोर्ट समाप्त होते ही किसी विदेशी देश में मिलने वाला वीजा भी स्वतः समाप्त माना जाता है. पासपोर्ट एक्ट, 1967 के अनुसार रद्द किया गया पासपोर्ट सरकार के पास जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

किस स्थिति में सरकार पासपोर्ट रद्द करती है?

पासपोर्ट एक्ट 1967 की धारा 10(3) विदेश मंत्रालय को पासपोर्ट रद्द करने और जब्त करने का अधिकार देती है. किसी व्यक्ति द्वारा गलत जानकारी देना, तथ्यों को छिपाना, आपराधिक रिकॉर्ड होना या राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाना रद्द करने के प्रमुख कारण होते हैं. इसके अतिरिक्त, देश की एकता व अखंडता के विरुद्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर भी पासपोर्ट रद्द किया जा सकता है.

साथ ही, किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित हो या वह जांच में सहयोग न कर रहा हो, तब भी सरकार पासपोर्ट को निलंबित या रद्द कर सकती है. गंभीर अपराधों में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से लागू होती है. सरकारी एजेंसियां इस कदम के माध्यम से आरोपी की विदेश में छिपने या भागने की संभावना को रोकती हैं, जिससे उसे भारतीय न्याय व्यवस्था के दायरे में लाया जा सके.

इसे भी पढ़ें-गोवा के नाइटक्लब में सिलेंडर विस्फोट, 23 लोगों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से भी मरे

इसे भी पढ़ें-चार गिरफ्तार, मालिकों और अधिकारियों पर भी लटक रही कार्रवाई की तलवार

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
22 ° C
22 °
22 °
64 %
1.5kmh
0 %
Tue
22 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
25 °
Sat
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here