12.1 C
Delhi
Wednesday, December 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Goa nightclub fire incident : चार गिरफ्तार, मालिकों और अधिकारियों पर भी लटक रही कार्रवाई की तलवार

Goa nightclub fire incident : गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में लगी भीषण आग के बाद कार्रवाई तेज हो गई है. घटना में चार कर्मचारियों की गिरफ्तारी के साथ क्लब मालिकों और दोषी अधिकारियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि जांच समिति एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

Goa nightclub fire incident : गोवा में नाइटक्लब अग्निकांड के बाद राज्य प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है. बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में आग लगने की घटना के बाद क्लब के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुष्टि की है कि जिन सरकारी अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों के बावजूद क्लब संचालन की अनुमति दी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी का गठन

सरकार ने घटना की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति बनाई है, जिसमें दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के उप निदेशक और फॉरेंसिक प्रयोगशाला के निदेशक शामिल हैं. समिति को एक सप्ताह के भीतर संपूर्ण रिपोर्ट दाखिल करनी होगी.

इलेक्ट्रिक पटाखों के कारण लगी आग का संदेह

मुख्यमंत्री सावंत के अनुसार प्रारंभिक जांच में संकेत मिला है कि नाइटक्लब के अंदर इलेक्ट्रिक पटाखे जलाए गए थे, जिससे आग भड़की. मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव डॉ. वी. कैंडावेलू और पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार को दोषी अधिकारियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. स्थिति की समीक्षा के लिए कई उच्च स्तरीय बैठकें भी की जा चुकी हैं.

राज्य के सभी नाइटक्लबों के लिए एडवाइजरी और ऑडिट

ऐसे हादसे दोबारा न हों, इसके लिए सरकार की ओर से नाइटक्लबों और आतिथ्य क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठानों को एडवाइजरी जारी होगी. सभी को पर्याप्त सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार बिना अनुमति चल रहे क्लबों का ऑडिट कराएगी और संभावित जोखिम वाले स्थानों की पहचान भी की जाएगी.

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार

गिरफ्तार कर्मचारियों में क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया और द्वार प्रबंधक रियांशु ठाकुर शामिल हैं. चारों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता

सरकार ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कोष से मृतकों के परिजनों को पाँच लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त, मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थानों तक पहुँचाने की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-गोवा के नाइटक्लब में सिलेंडर विस्फोट, 23 लोगों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से भी मरे

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
fog
14 ° C
14 °
14 °
100 %
0kmh
0 %
Tue
14 °
Wed
24 °
Thu
25 °
Fri
25 °
Sat
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here