13.3 C
Delhi
Saturday, January 10, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

India Bullet Train Opening Date : इंडिया की पहली बुलेट ट्रेन; पटरी पर कब दौड़ेगी? यहां जानें फाइनल डेट

India Bullet Train Opening Date : इंडिया की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई–अहमदाबाद कॉरिडोर पर जल्द दौड़ने वाली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रोजेक्ट की प्रगति और तैयार होने की जानकारी साझा की. परियोजना के शुरू होने के बाद यात्रियों को तेज़ रफ्तार में यात्रा करने का अवसर मिलेगा.

India Bullet Train Opening Date : भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अहम जानकारी दी है. बुलेट ट्रेन की प्रगति पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह परियोजना 15 अगस्त 2027 तक तैयार कर ली जाएगी. मंत्री के अनुसार, सबसे पहले सूरत से बिलिमोरा के बीच ट्रायल सेक्शन शुरू किया जाएगा. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से वापी–सूरत, फिर वापी–अहमदाबाद, उसके बाद ठाणे–अहमदाबाद और अंत में मुंबई से अहमदाबाद तक पूरा रूट चालू किया जाएगा.

कितने समय में कितनी दूरी तय होगी?

मुंबई से अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन देश की पहली हाई-स्पीड रेल सेवा होगी. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 508 किलोमीटर होगी. परियोजना के पूरा होने के बाद यात्रियों को यह सफर करीब 2 घंटे 17 मिनट में पूरा करने की सुविधा मिलेगी. बुलेट ट्रेन की अधिकतम गति लगभग 320 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा.

2029 तक पूर्ण होने की जताई गई उम्मीद

इसे भी पढ़ें-इसे भी पढ़ें-जहरीली धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हवा हुई सांस लेने लायक नहीं; AQI 400 के पार

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के 2029 तक पूरी तरह से तैयार होने की संभावना जताई जा रही है. रेल मंत्री ने भरोसा जताया है कि निर्माण कार्य निर्धारित समयरेखा के अनुसार पूरा कर लिया जाएगा. गुजरात में इस परियोजना का काम तेज गति से आगे बढ़ रहा है, जबकि महाराष्ट्र में निर्माण प्रक्रिया अपेक्षाकृत धीमी बताई जा रही है.

बीकेसी में निर्माण कार्य पर बीएमसी की रोक

मुंबई में इस परियोजना को लेकर एक और अहम घटनाक्रम सामने आया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने पर्यावरण नियमों के उल्लंघन को लेकर बुलेट ट्रेन परियोजना से जुड़े निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोकने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान धूल नियंत्रण और वायु प्रदूषण से संबंधित मानकों का पालन नहीं किया गया था. इसके बाद बुधवार को बीएमसी ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित साइट पर काम कर रहे ठेकेदारों को नोटिस जारी कर तत्काल कार्य बंद करने को कहा.

इसे भी पढ़ें-नए साल के पहले दिन रिश्वतखोरी पर बड़ा एक्शन; 25,000 घूस लेते UDC गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-नये साल की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर में गलन वाली ठंड; हल्की बारिश का भी अनुमान, 2 दिनों का जानें हाल

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
7.5 ° C
7.5 °
7.5 °
49 %
3kmh
80 %
Fri
8 °
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
24 °
Tue
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें