Indian Railways Fare Hike : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को जानकारी दी है कि 26 दिसंबर 2025 से ट्रेन किराया बढ़ाया जा रहा है. नई दरों में स्लीपर क्लास, फर्स्ट क्लास, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयर कार समेत कई श्रेणियों में 1 से 2 रुपये प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी शामिल है. रेल मंत्रालय का कहना है कि यह कदम ऑपरेशनल सस्टेनेबिलिटी और बढ़ती लागत को देखते हुए उठाया गया है.
किराया बढ़ाने की है वजह?
रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ईंधन कीमतों में वृद्धि, रखरखाव खर्च और नेटवर्क विस्तार की जरूरतों के बीच रेलवे को राजस्व संतुलन बनाए रखना जरूरी हो गया है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि रोजाना यात्रा करने वाले और कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका असर न्यूनतम रखने का प्रयास किया गया है.
कौन बचेगा किराया बढ़ोतरी से
#WATCH | Delhi: On Indian Railways fare hike and new rates from Dec 26, ED (I&P), Railway Board Dilip Kumar says, "… From midnight on 25 December, new fare prices will be implemented. There will be no changes to suburban train fares, and seasonal ticket fares will remain… pic.twitter.com/KXpqKNN4oK
— ANI (@ANI) December 25, 2025
भारतीय रेलवे ने कई श्रेणियों को नई दरों से बाहर रखा है. इनमें उपनगरीय ट्रेन सेवाएं, मासिक सीजन टिकट (MST) धारक और 215 किलोमीटर तक की सेकंड क्लास साधारण यात्रा शामिल हैं. रेलवे बोर्ड के ईडी (आईएंडपी) दिलीप कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर की आधी रात से नई दरें लागू होंगी, लेकिन इन श्रेणियों के लिए किराया अपरिवर्तित रहेगा.
साधारण नॉन-एसी ट्रेनों में नई दरें
साधारण नॉन-एसी पैसेंजर ट्रेनों में दूरी के अनुसार बढ़ोतरी की गई है:
| दूरी (किमी) | किराया बढ़ोतरी (रुपए) |
|---|---|
| 0 – 215 | कोई बदलाव नहीं |
| 216 – 750 | 5 |
| 751 – 1250 | 10 |
| 1251 – 1750 | 15 |
| 1751 – 2250 | 20 |
स्लीपर क्लास साधारण और फर्स्ट क्लास साधारण में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की समान बढ़ोतरी लागू की गई है.
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी और एसी सभी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसमें स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट क्लास शामिल हैं. उदाहरण के लिए, 500 किलोमीटर की नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस यात्रा पर यात्रियों को सिर्फ 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.
प्रीमियम ट्रेनों में भी लागू होगी बढ़ोतरी
राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेन सेवाओं में भी किराया बढ़ाया गया है. हालांकि, बढ़ोतरी क्लास-वार नियंत्रित और सीमित रखी गई है.
शुल्कों में कोई बदलाव नहीं
यात्रियों को राहत यह है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज, जीएसटी और किराया राउंडिंग नियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. केवल मूल किराए में संशोधन किया गया है.
पहले बुक किए गए टिकटों पर राहत
नई दरें केवल 26 दिसंबर या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होंगी. पहले से बुक किए गए टिकटों पर अतिरिक्त किराया नहीं लगेगा, भले ही यात्रा की तारीख नई दरों के बाद क्यों न हो.
यात्रियों के लिए सुझाव
रेलवे स्टेशन और भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर 26 दिसंबर से नई किराया सूची उपलब्ध होगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले आधिकारिक कमर्शियल सर्कुलर जरूर देखें.
इसे भी पढ़ें-ओमान के साथ व्यापार समझौता भारत के लिए क्यों अहम, 20 बिंदुओं में समझिए
इसे भी पढ़ें-31 दिसंबर से पहले ये 3 काम नहीं किए तो नए साल की शुरुआत में बढ़ सकता है आर्थिक दबाव

