11.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Indian Railways Fare Hike : ट्रेनों का किराया बढ़ा; 26 दिसंबर से नई दरें लागू, यात्रियों की जेबें होंगी भारी!

Indian Railways Fare Hike : भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से ट्रेन किराया बढ़ा दिया है. स्लीपर, फर्स्ट क्लास और मेल/एक्सप्रेस में 1-2 रुपये प्रति किलोमीटर तक बढ़ोतरी हुई है. 215 किलोमीटर तक की यात्रा वाले यात्रियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Indian Railways Fare Hike : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को जानकारी दी है कि 26 दिसंबर 2025 से ट्रेन किराया बढ़ाया जा रहा है. नई दरों में स्लीपर क्लास, फर्स्ट क्लास, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयर कार समेत कई श्रेणियों में 1 से 2 रुपये प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी शामिल है. रेल मंत्रालय का कहना है कि यह कदम ऑपरेशनल सस्टेनेबिलिटी और बढ़ती लागत को देखते हुए उठाया गया है.

किराया बढ़ाने की है वजह?

रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ईंधन कीमतों में वृद्धि, रखरखाव खर्च और नेटवर्क विस्तार की जरूरतों के बीच रेलवे को राजस्व संतुलन बनाए रखना जरूरी हो गया है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि रोजाना यात्रा करने वाले और कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका असर न्यूनतम रखने का प्रयास किया गया है.

कौन बचेगा किराया बढ़ोतरी से

भारतीय रेलवे ने कई श्रेणियों को नई दरों से बाहर रखा है. इनमें उपनगरीय ट्रेन सेवाएं, मासिक सीजन टिकट (MST) धारक और 215 किलोमीटर तक की सेकंड क्लास साधारण यात्रा शामिल हैं. रेलवे बोर्ड के ईडी (आईएंडपी) दिलीप कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर की आधी रात से नई दरें लागू होंगी, लेकिन इन श्रेणियों के लिए किराया अपरिवर्तित रहेगा.

साधारण नॉन-एसी ट्रेनों में नई दरें

साधारण नॉन-एसी पैसेंजर ट्रेनों में दूरी के अनुसार बढ़ोतरी की गई है:

दूरी (किमी)किराया बढ़ोतरी (रुपए)
0 – 215कोई बदलाव नहीं
216 – 7505
751 – 125010
1251 – 175015
1751 – 225020

स्लीपर क्लास साधारण और फर्स्ट क्लास साधारण में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की समान बढ़ोतरी लागू की गई है.

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी और एसी सभी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसमें स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट क्लास शामिल हैं. उदाहरण के लिए, 500 किलोमीटर की नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस यात्रा पर यात्रियों को सिर्फ 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

प्रीमियम ट्रेनों में भी लागू होगी बढ़ोतरी

राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेन सेवाओं में भी किराया बढ़ाया गया है. हालांकि, बढ़ोतरी क्लास-वार नियंत्रित और सीमित रखी गई है.

शुल्कों में कोई बदलाव नहीं

यात्रियों को राहत यह है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज, जीएसटी और किराया राउंडिंग नियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. केवल मूल किराए में संशोधन किया गया है.

पहले बुक किए गए टिकटों पर राहत

नई दरें केवल 26 दिसंबर या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होंगी. पहले से बुक किए गए टिकटों पर अतिरिक्त किराया नहीं लगेगा, भले ही यात्रा की तारीख नई दरों के बाद क्यों न हो.

यात्रियों के लिए सुझाव

रेलवे स्टेशन और भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर 26 दिसंबर से नई किराया सूची उपलब्ध होगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले आधिकारिक कमर्शियल सर्कुलर जरूर देखें.

इसे भी पढ़ें-ओमान के साथ व्यापार समझौता भारत के लिए क्यों अहम, 20 बिंदुओं में समझिए

इसे भी पढ़ें-31 दिसंबर से पहले ये 3 काम नहीं किए तो नए साल की शुरुआत में बढ़ सकता है आर्थिक दबाव

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
16 ° C
16 °
16 °
63 %
1.5kmh
0 %
Wed
23 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here