Indigo Crisis: इंडिगो एयरलाइंस में चल रही भीतर की समस्याओं का असर देशभर की उड़ानों पर तेजी से दिख रहा है. लगातार कैंसिलेशन के कारण यात्रियों की यात्रा योजनाएँ अस्त-व्यस्त हो गईं और हवाईअड्डों पर अफरा-तफरी बनी रही. ऐसे माहौल में स्पाइसजेट ने स्थिति संभालने के लिए कदम आगे बढ़ाया है. एयरलाइन ने घोषणा की है कि दिल्ली और मुंबई से बिहार के प्रमुख शहरों पटना और दरभंगा के लिए अतिरिक्त उड़ानों का संचालन शुरू किया जा चुका है. इससे प्रभावित यात्रियों को तात्कालिक विकल्प मिलने की उम्मीद जताई गई है.
कौन-कौन से रूट पर स्पाइसजेट की नई सेवाएं
इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने बड़ा फैसला लेते हुए 100 अतिरिक्त फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है. लाखों यात्री उड़ानें रद्द होने से परेशान हैं, ऐसे में स्पाइसजेट की यह सुविधा राहत दे सकती है. #IndigoDelay #IndiGoCrisis #Indigo #DGCA@IndiGo6E@flyspicejet@MoCA_GoI pic.twitter.com/etttysTAgy
— HelloCities24 (@Hc24News) December 6, 2025
स्पाइसजेट ने दिल्ली-पटना, दिल्ली-दरभंगा, मुंबई-पटना और मुंबई-दरभंगा रूट पर सेवाएं बढ़ा दी हैं.
नई उड़ान व्यवस्था के अनुसार —
- दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट SG 176 शाम 7:15 बजे प्रस्थान करेगी और 9:05 बजे पहुंचेगी.
- मुंबई से पटना के लिए SG 336 दोपहर 3:55 बजे उड़ान भरेगी और 6:40 बजे लैंड करेगी.
दरभंगा के लिए भी नई उड़ानें जोड़ दी गई हैं —
- SG 495 दिल्ली से दोपहर 1:40 बजे रवाना होकर 3:50 बजे पहुंचेगी.
- SG 252 मुंबई से सुबह 9:30 बजे उड़ान भरेगी और 12:00 बजे दरभंगा पहुँचेगी.
एयरलाइन का कहना है कि इंडिगो की दिक्कतों से प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक और सुचारू विकल्प उपलब्ध कराना वर्तमान उद्देश्य है.
बिहार के एयरपोर्ट्स पर संकट गहरा रहा
इंडिगो की परिचालन समस्या ने बिहार की हवाई सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. शुक्रवार को राज्य के पटना, दरभंगा, गया और पूर्णिया एयरपोर्ट्स से कुल 22 उड़ानें रद्द रहीं. केवल पटना में ही 12 उड़ानें न चल पाने से सबसे अधिक दबाव देखने को मिला.
कई यात्री टिकट कन्फर्म होने के बाद भी घंटों टर्मिनल पर इंतजार करते रहे, जबकि कईयों को यात्रा कार्यक्रम अंतिम क्षण में छोड़ना पड़ा. हवाईनिगम सूत्रों के अनुसार यदि मौजूदा स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सप्ताहांत में और कटौती संभव है.
इस बीच स्पाइसजेट ने संकेत दिया है कि मांग बढ़ने पर वह और उड़ानें जोड़ने पर विचार कर सकता है ताकि यात्रियों के पास यात्रा के पर्याप्त विकल्प बने रहें और उत्सव तथा व्यस्त सीजन में यात्राओं पर असर कम हो.
इसे भी पढ़ें-1,000 से अधिक उड़ानें रद्द — हालात कब सुधरेंगे? CEO एल्बर्स ने बताया समय-सीमा
इसे भी पढ़ें-पुतिन के सम्मान में राजकीय भोज, द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात — विपक्षी नेताओं को न्योता नहीं
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने पुतिन को दिया अनोखा उपहार, रूसी भाषा में है खास पवित्र ग्रंथ
इसे भी पढ़ें-बिहार के इस जिले की बेटी ने 22 साल की उम्र में रचा इतिहास, पहले प्रयास में UPSC क्रैक कर बनीं IPS

