Indigo Flight Cancelled: इंडिगो की लगातार उड़ानें रद्द होने के बीच एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स ने कहा है कि संचालन व्यवस्था 10 से 15 दिसंबर के बीच सामान्य स्थिति में लौटने की संभावना है. एल्बर्स ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए यात्रियों को हो रही परेशानी और असुविधा के लिए खेद जताया.
उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में उठाए गए कदम अपेक्षित परिणाम नहीं दे पाए, इसलिए पूरे नेटवर्क की शेड्यूलिंग और सिस्टम को फिर से रीसेट करने का निर्णय लिया गया, जिसकी वजह से अब तक सबसे ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. CEO ने यह भी उम्मीद जताई कि आगामी दिन में रद्द होने वाली उड़ानों का आंकड़ा 1,000 के नीचे आ जाएगा.
Message from Pieter Elbers, CEO, IndiGo. pic.twitter.com/bXFdqoB0Q2
— IndiGo (@IndiGo6E) December 5, 2025
इंडिगो की उड़ान सेवाओं पर भारी असर
पिछले चार दिनों से इंडिगो का संचालन गंभीर रूप से प्रभावित है. शुक्रवार (5 दिसंबर) को एक ही दिन में 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई विमान देरी से रवाना हो रहे हैं और क्रू की उपलब्धता नहीं होने की वजह से बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल की जा रही हैं.
दिल्ली, गुजरात, गोवा, जम्मू कश्मीर, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद समेत देश के अनेक एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा और टिकट कन्फर्म न होने से तनाव बढ़ा. कई जगहों पर यात्रियों और एयरपोर्ट कर्मचारियों के बीच बहस के दृश्य सामने आए हैं.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: IndiGo passengers in large numbers enquire about their respective flight status at Jaipur airport due to flight service disruption. pic.twitter.com/QZQtexJV5t
— ANI (@ANI) December 5, 2025
DGCA की जांच समिति सक्रिय
इंडिगो में बड़े पैमाने पर उड़ानों की रद्दीकरण की स्थिति को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कारणों की जांच और प्रभाव का आकलन करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. आदेश के अनुसार समिति में संयुक्त महानिदेशक संजय के ब्रम्हाने, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान संचालन निरीक्षक कैप्टन कपिल मांगलिक और उड़ान संचालन निरीक्षक कैप्टन रामपाल शामिल किए गए हैं.
समिति को 15 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट और सिफारिशें प्रस्तुत करनी होंगी, जिसके आधार पर नियामक कार्रवाई की जा सकती है. DGCA ने कहा है कि एयरलाइन को FDTL नियमों से संबंधित प्रावधानों के पालन हेतु आवश्यक तैयारी के निर्देश पूर्व में भी कई बार जारी किए गए थे.
इसे भी पढ़ें-पुतिन के सम्मान में राजकीय भोज, द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात — विपक्षी नेताओं को न्योता नहीं
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने पुतिन को दिया अनोखा उपहार, रूसी भाषा में है खास पवित्र ग्रंथ
इसे भी पढ़ें-बिहार के इस जिले की बेटी ने 22 साल की उम्र में रचा इतिहास, पहले प्रयास में UPSC क्रैक कर बनीं IPS

