12.1 C
Delhi
Wednesday, December 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Indigo Flight : इंडिगो का सिस्टम बैठा, मुंबई–दिल्ली में 220 उड़ानें रद्द, एक्शन में आया मैनेजमेंट

Indigo Flight : देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट दिल्ली और मुंबई पर इंडिगो की उड़ानों का संकट और गहराया. सैकड़ों उड़ानें रद्द और देरी से यात्रियों की यात्रा योजनाएं पूरी तरह अस्त-व्यस्त. प्रबंधन, जांच और नोटिस के बीच ऑपरेशन को सामान्य करने की कोशिश जारी.

Indigo Flight : इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ने उड़ानों में बढ़ते संकट के बीच क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) का गठन किया है, जो हालात पर लगातार नजर रखने के लिए नियमित बैठक कर रहा है. प्रबंधन की ओर से बताया गया कि यात्रियों को हो रही परेशानियों के समाधान और रिफंड प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.

एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि संकट के इस दौर में प्राथमिकता यात्रियों के हित और सुचारू संचालन को बहाल करना है.

सीईओ–सीओओ को नोटिस, डीसीए का सख्त रुख

एक दिन पहले इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ इसिड्रो पोरकेरस को नागर विमानन विभाग (डीसीए) ने नोटिस जारी किया था. बड़े पैमाने पर उड़ानों में बाधा आने और समय से संचालन न होने के मामले में डीसीए ने 24 घंटे में विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे कठोर कार्रवाई की जाएगी.

एयरलाइन ने बताया कि इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) के निदेशक मंडल की बैठक ठीक उसी दिन आयोजित की गई थी जब उड़ानों के रद्द होने की समस्या सामने आई और उसके बाद आपात रूप से समीक्षा शुरू की गई. प्रबंधन के अनुसार संचालन बाधित करने वाले कारकों को प्राथमिकता पर चिन्हित करके सुधार किया जा रहा है.

मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों की बड़ी संख्या रद्द

संचालन संबंधी चुनौतियों और तकनीकी व्यवधान के चलते रविवार को इंडिगो ने दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर कुल 220 से अधिक उड़ानें रद्द कीं. सूत्रों के अनुसार मुंबई में कम से कम 112 जबकि दिल्ली में 109 उड़ानें रद्द हो गईं, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं बिगड़ गईं. कई उड़ानें घंटों विलंब से चलीं, यात्रियों को एयरपोर्ट पर फंसा रहना पड़ा और होटल व टिकट बदलवाने में अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा.

पिछले दो दिनों से उड़ानों में हो रही कटौती ने हवाई सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. शुक्रवार को पूरे देश में निर्धारित 2,300 उड़ानों में से लगभग 1,600 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. शनिवार को हालात में आंशिक सुधार हुआ लेकिन फिर भी करीब 800 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. विशेषज्ञों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने का असर अगले कई दिनों तक देखने को मिल सकता है.

प्रबंधन का दावा– स्थिति में जल्द सुधार होगा

इंडिगो के अनुसार संकट को नियंत्रित करने के लिए कई टीमों को अलग-अलग संचालन क्षेत्रों में लगाया गया है. यात्रियों की शिकायतों और रिफंड मामलों का निपटारा तेजी से करने के लिए विशेष डेस्क बनाए गए हैं. एयरलाइन का दावा है कि उड़ानें रद्द होने की समस्या धीरे-धीरे घट रही है और स्थिति जल्द सामान्य करने का लक्ष्य रखा गया है.

विमानन उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ मानते हैं कि मांग और क्षमता के बीच असंतुलन, तकनीकी आवश्यकताएँ और कर्मचारियों की तैनाती जैसे कारण इस संकट को जन्म दे सकते हैं. हालांकि, एयरलाइन ने इन कारकों पर टिप्पणी करने से परहेज किया है.

इसे भी पढ़ें-फ्लाइट किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी पर लगा लगाम, दूरी के हिसाब से तय हुए नए रेट, जानें पूरा डिटेल्स

इसे भी पढ़ें-स्पाइसजेट की बड़ी एंट्री, दिल्ली–मुंबई से पटना व दरभंगा के लिए शुरू की अतिरिक्त उड़ानें

इसे भी पढ़ें-1,000 से अधिक उड़ानें रद्द — हालात कब सुधरेंगे? CEO एल्बर्स ने बताया समय-सीमा

इसे भी पढ़ें-पुतिन के सम्मान में राजकीय भोज, द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात — विपक्षी नेताओं को न्योता नहीं

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने पुतिन को दिया अनोखा उपहार, रूसी भाषा में है खास पवित्र ग्रंथ

इसे भी पढ़ें-बिहार के इस जिले की बेटी ने 22 साल की उम्र में रचा इतिहास, पहले प्रयास में UPSC क्रैक कर बनीं IPS

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
fog
14 ° C
14 °
14 °
100 %
0kmh
0 %
Tue
14 °
Wed
24 °
Thu
25 °
Fri
25 °
Sat
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here