Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. गोलापल्ली थाना क्षेत्र के दुर्गम जंगल और पहाड़ी इलाके में चली इस कार्रवाई में एक महिला सहित तीन नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. इसके आधार पर सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम को इलाके में रवाना किया गया था.
सुबह से चली गोलीबारी, तलाशी अभियान जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 18 दिसंबर की सुबह से दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. अभियान समाप्त होने के बाद बरामद हथियारों और अन्य सामग्री को लेकर विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी.
2025 में अब तक 284 नक्सली मारे गए
इस मुठभेड़ के साथ ही साल 2025 में छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 284 हो गई है. इनमें से 255 नक्सली बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों—बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा समेत सात जिलों—में मारे गए हैं. इसके अलावा रायपुर क्षेत्र के गरियाबंद जिले में 27 और दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली ढेर किए गए हैं.
बीजापुर में 34 नक्सलियों ने छोड़ा हथियारों का रास्ता
इससे पहले 16 दिसंबर को बीजापुर जिले में 34 नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया था. इनमें सात महिलाएं शामिल थीं और 26 नक्सलियों पर कुल 84 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी, तेलंगाना राज्य कमेटी और आंध्र-ओडिशा सीमा से जुड़े संगठनों में सक्रिय थे.
इसे भी पढ़ें-बड़ा फैसला; अब 4 घंटे नहीं, 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट, आखिरी वक्त का झंझट खत्म
इसे भी पढ़ें-अहमदाबाद में स्कूलों को ईमेल से बम धमकी, पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज किया

