11.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

PM Modi Rally: बंगाल और असम दौरे पर प्रधानमंत्री, हजारों करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सड़क और विमानन क्षेत्र से जुड़ी कई अहम विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले यह दौरा राजनीतिक रूप से भी खास माना जा रहा है.

PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे दोनों राज्यों में बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री का यह दौरा खास माना जा रहा है.

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं

प्रधानमंत्री शनिवार सुबह लगभग 11:15 बजे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट पहुंचेंगे. यहां वे करीब 3,200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें एनएच-34 के बराजागुली से कृष्णनगर तक लगभग 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन मार्ग का उद्घाटन शामिल है. इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले में बरासात से बराजागुली तक 17.6 किलोमीटर लंबे नए फोर-लेन सड़क खंड की आधारशिला भी रखी जाएगी. इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मौजूद रहने की संभावना है.

यात्रा समय घटने की उम्मीद

इन सड़क परियोजनाओं के पूरा होने से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच आवागमन और अधिक सुगम हो जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, इससे यात्रा में लगने वाला समय करीब दो घंटे तक कम हो सकता है. प्रधानमंत्री की जनसभा ताहेरपुर क्षेत्र में प्रस्तावित है, जहां मतुआ समुदाय और शरणार्थी आबादी की संख्या अधिक है.

असम में हवाई अड्डा परियोजना का उद्घाटन

दोपहर बाद प्रधानमंत्री असम के लिए रवाना होंगे और करीब 2:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे. असम दौरे के दौरान वे 1,600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे. गुवाहाटी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

नया एकीकृत टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित होगा

प्रधानमंत्री लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बने गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे. वे टर्मिनल परिसर का निरीक्षण करने के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

इसे भी पढ़ें-पंजाब से बिहार तक घना कोहरा, दिल्ली में रेड अलर्ट; रेल–हवाई सेवाओं पर बड़ा असर

इसे भी पढ़ें-बड़ा फैसला; अब 4 घंटे नहीं, 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट, आखिरी वक्त का झंझट खत्म

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
16 ° C
16 °
16 °
63 %
1.5kmh
0 %
Wed
23 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here