Pune Shaniwarwada Controversy: महाराष्ट्र के ऐतिहासिक शनिवारवाड़ा किले में नमाज पढ़ने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. कुछ मुस्लिम महिलाओं के नमाज अदा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठनों में रोष फैल गया. विरोध जताते हुए बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी ने ‘शुद्धिकरण’ समारोह आयोजित किया, जिसमें गौमूत्र छिड़का गया और शिव वंदना की गई..
बीजेपी सांसद का बयान
मेधा कुलकर्णी ने कहा कि शनिवारवाड़ा मराठा साम्राज्य की आन-बान-शान का प्रतीक है और इस ऐतिहासिक स्थल पर नमाज अदा किया जाना पुणेकरों के लिए अपमानजनक है. उन्होंने कहा, “हमने इस जगह को शुद्ध करने के लिए शिव वंदना की. भगवा झंडा फहराना चाहते थे, मगर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.”
शनिवार वाड्यात नमाज पठण चालणार नाही, हिंदू समाज आता जागृत झाला आहे ! 🚩🚩
— Dr. Medha Kulkarni (@Medha_kulkarni) October 19, 2025
🚩चलो शनिवार वाडा! 🚩
रविवार, 19 ऑक्टोबर 2025
📍 शनिवार वाडा, कसबा पोलीस चौकीसमोर
🕓 सायंकाळी 4 वाजता
—
🔥 पुण्याचे वैभव – शनिवार वाडा
ऐतिहासिक वारसा स्थळ की गैर हिंदू प्रार्थना स्थळ?
सारसबाग येथे… pic.twitter.com/EObcXMZ6Rt
विपक्ष ने साधा निशाना
इस पूरे मामले पर विपक्ष ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. एनसीपी की प्रवक्ता रूपाली पाटिल ठोंबरे ने कहा कि पुणे हमेशा सद्भाव का प्रतीक रहा है, लेकिन बीजेपी समुदायों को बांटने की राजनीति कर रही है. उन्होंने मांग की कि सांसद मेधा कुलकर्णी पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का केस दर्ज किया जाए..
एआईएमआईएम प्रवक्ता वारीस पठान ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “कुछ महिलाओं ने शुक्रवार की नमाज पढ़ी, तो इसमें समस्या क्या है? संविधान का अनुच्छेद 25 सभी को धार्मिक स्वतंत्रता देता है. बीजेपी को अपने मन की नफरत का शुद्धिकरण करना चाहिए.”.
इसे भी पढ़ें-दिवाली पर पीएम मोदी का देशवासियों के नाम पत्र: ‘स्वदेशी अपनाएं, हर भाषा का करें सम्मान’
पुलिस ने की कार्रवाई, अज्ञात महिलाओं पर दर्ज हुआ केस
घटना के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने उन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने शनिवारवाड़ा में नमाज पढ़ी थी. पुलिस ने बताया कि यह स्थल संरक्षित स्मारक है, जहां किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित है. फिलहाल सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बाहरी लोगों के प्रवेश पर सख्त निगरानी रखी जा रही है..
मंत्री नितेश राणे का बयान
राज्य के मंत्री नितेश राणे ने भी नमाज की घटना की निंदा की. उन्होंने कहा, “शनिवारवाड़ा हिंदू समुदाय के लिए आस्था का प्रतीक है. अगर कोई हिंदू हाजी अली दरगाह में हनुमान चालीसा पढ़े, तो क्या मुस्लिम समाज को ठेस नहीं पहुंचेगी? नमाज मस्जिद में अदा की जानी चाहिए.”.
इसे भी पढ़ें-
ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

