Putin India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम 27 घंटे की अत्यंत संक्षिप्त लेकिन अहम यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर खुद मौजूद रहकर उन्हें रिसीव किया और मुलाक़ात की शुरुआत औपचारिकता से ज़्यादा आत्मीयता के माहौल में हुई. भारत और रूस के लगभग आठ दशक पुराने संबंधों को यह दौरा नई गति देने वाला माना जा रहा है.
गीता की प्रति बनी चर्चा का केंद्र
Presented a copy of the Gita in Russian to President Putin. The teachings of the Gita give inspiration to millions across the world.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/D2zczJXkU2
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को उपहार के रूप में रूसी भाषा में अनूदित भगवद् गीता भेंट की. मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि गीता की शिक्षाएँ पूरी दुनिया में लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, और यही बात इस उपहार को विशेष बनाती है. उपहार के चयन को भारतीय संस्कृति और रूसी समझ के बीच भावनात्मक सेतु के रूप में देखा जा रहा है.
व्यक्तिगत केमिस्ट्री फिर एक बार दिखी
एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री आवास तक दोनों नेता एक ही कार में साथ बैठे. यह दृश्य तीन महीने पहले चीन के तियानजिन में एससीओ बैठक के बाद भी देखने को मिला था, जब दोनों नेताओं ने बातचीत कार के भीतर ही जारी रखी थी. राजनयिकों के अनुसार यह संकेत बताता है कि दोनों देशों के अलावा दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत तालमेल भी मजबूत है.
शाम का डिनर और रणनीतिक मुद्दे
प्रधानमंत्री आवास को इस मौके पर विशेष रोशनी और पुष्प सज्जा से सजाया गया. पुतिन के सम्मान में बनाए गए डिनर में दोनों नेताओं ने लंबी बातचीत की. पिछले साल जुलाई में जब मोदी मॉस्को गए थे, तब पुतिन ने भी ऐसा ही विशेष भोज आयोजित किया था. गुरुवार की चर्चाओं को शुक्रवार को होने वाली 23वीं भारत–रूस शिखर वार्ता की आधारशिला माना जा रहा है. रक्षा, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी व व्यापार से जुड़े कई संभावित समझौतों पर सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-बिहार के इस जिले की बेटी ने 22 साल की उम्र में रचा इतिहास, पहले प्रयास में UPSC क्रैक कर बनीं IPS

