Putin India Visit: भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार रात राष्ट्रपति भवन में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में शामिल हुए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका औपचारिक स्वागत किया. इसी बीच इस कार्यक्रम के न्यौते को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस भोज के लिए आमंत्रित नहीं किया गया.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा-ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या लोकसभा में विपक्ष के नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता को राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में आज रात आयोजित राजकीय भोज के लिए आमंत्रित किया गया है. नहीं, दोनों नेता प्रतिपक्ष को आमंत्रित नहीं किया गया है.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu receives Russian President Vladimir Putin as he arrives at Rashtrapati Bhavan to attend the banquet hosted in his honour
— ANI (@ANI) December 5, 2025
(Source: Kremlin) pic.twitter.com/tIvafaMzrf
शशि थरूर की मौजूदगी
रात्रिभोज में कांग्रेस सांसद शशि थरूर शामिल हुए, जिसके बाद पार्टी के ही नेता पवन खेड़ा ने अप्रत्यक्ष रूप से उन पर निशाना साधा. खेड़ा ने कहा कि जब विपक्ष के दोनों सदनों के नेता को निमंत्रण नहीं भेजा गया, तो जिन लोगों ने यह निमंत्रण स्वीकार किया है उन्हें भी सवालों का जवाब देना होगा.
ख़ुद को घेरने वाले सवालों पर थरूर ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष के रूप में बुलाया गया है.
मोदी–पुतिन वार्ता में कई समझौतों पर सहमति
डिनर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. दोनों नेताओं ने व्यापार, आर्थिक सहयोग और रणनीतिक संबंधों को लेकर विस्तृत वार्ता की. बैठक में 2030 से पहले भारत–रूस के बीच 100 अरब डॉलर के व्यापारिक लक्ष्य को हासिल कर लेने के प्रति आशा जताई गई. इसके अलावा बदलते वैश्विक आर्थिक माहौल और अमेरिकी प्रतिबंधों की पृष्ठभूमि में आर्थिक साझेदारी मजबूत करने के लिए पांच-वर्षीय योजना पर भी सहमति बनी.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने पुतिन को दिया अनोखा उपहार, रूसी भाषा में है खास पवित्र ग्रंथ
इसे भी पढ़ें-बिहार के इस जिले की बेटी ने 22 साल की उम्र में रचा इतिहास, पहले प्रयास में UPSC क्रैक कर बनीं IPS

