Rahul Gandhi in Banka : बांका जिले के अमरपुर में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि भाजपा पूरे देश में वोट चोरी का प्लान लागू करना चाहती है. राहुल ने दावा किया कि हरियाणा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में यही तरीका अपनाया गया और अब वही खेल बिहार में चलाया जा रहा है.
बिहार और दिल्ली में एक ही नेताओं ने डाला वोट : राहुल
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके कई नेताओं ने गुरुवार को बिहार में वोट देने के साथ-साथ दिल्ली में भी मतदान किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा नेताओं को एक से ज्यादा वोट देने की अनुमति दी जा रही है, वहीं उनके विरोधियों के वोट काटे जा रहे हैं. राहुल ने खासकर बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा की तरफ इशारा किया, जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें उन्होंने दिल्ली और बेगूसराय दोनों जगह वोट डालते दिख रहे थे.
बिहार में भी फर्जी वोटर लिस्ट और वोट चोरी की कोशिश
कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि बिहार में भी फर्जी वोटर लिस्ट बनाई जाएगी और भाजपा के लोग फर्जी वोट डालने की कोशिश करेंगे. लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार की जनता पोलिंग बूथ पर खड़े होकर ऐसी गतिविधियों को रोकेंगी. राहुल ने कहा कि हमारे संविधान में जनता की आवाज सर्वोपरि है, लेकिन भाजपा अमीरों की मदद और जनता का धन लूटने के लिए वोट चोरी कर रही है.
जनता से अपील : वोट चोरी नहीं होने देंगे
अमरपुर की सभा में राहुल गांधी ने जनता से सीधे कहा, “भाजपा और चुनाव आयोग के लोग बिहार की जनता की असली ताकत नहीं जानते. जनता किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देगी.” उन्होंने भरोसा दिलाया कि लोकतंत्र की रक्षा और संविधान के सम्मान के लिए हर नागरिक सतर्क रहेगा.
इसे भी पढ़ें-
पहले चरण ने दे दिया संदेश, अमित शाह बोले– बिहार को नहीं चाहिए जंगलराज
बिहार को नहीं चाहिए कट्टा और कुशासन की सरकार, मोदी का लालू-तेजस्वी पर तीखा वार
भागलपुर में PM मोदी की हुंकार, बोले— जनता ‘जंगलराज’ और ‘सुशासन’ के बीच बनी दीवार
भागलपुर के सन्हौला में जीविका दीदियों की रैली, मतदाताओं से किया मतदान का आग्रह
एक मिनट, एक अंगुली और 5 साल, डीएम ने कहा —इतना समय दीजिए और मताधिकार का प्रयोग कीजिए
मतदान के लिए जरूरी नहीं सिर्फ EPIC कार्ड, इन 12 पहचान पत्रों से भी दे सकते हैं वोट
कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका, 6 नवंबर तक करें आवेदन
नीतीश ने भागलपुर में गिनाईं NDA की उपलब्धियां, बोले—पहले की सरकार फालतू थी

