Tourist Places Ranchi: पिकनिक का मौसम शुरू होते ही लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं. हर साल एक जैसे फॉल और डैम देखकर अगर आप ऊब चुके हैं और इस बार कुछ अलग, शांत और सुरक्षित पिकनिक स्पॉट की तलाश में हैं, तो रांची के आसपास मौजूद ये प्राकृतिक ठिकाने आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. खास बात यह है कि ये सभी जगहें रांची से 25 से 30 किलोमीटर के दायरे में हैं और यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.
पहाड़, झील और जंगलों के बीच नए पिकनिक स्पॉट
मारा सिल्ली पर्वत —
मारा सिल्ली पर्वत नामकुम क्षेत्र में स्थित है और अपने धार्मिक महत्व के साथ-साथ शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. महर्षि वाल्मीकि की तपस्या और प्रकट शिवलिंग की मान्यता के कारण यह आस्था का केंद्र रहा है, लेकिन अब यह सैलानियों के बीच नया पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है. रांची से इसकी दूरी करीब 20 किमी है.
ब्लू पॉन्ड—
ब्लू पॉन्ड रिंग रोड से झिरी जाने वाले रास्ते में स्थित एक छोटा लेकिन बेहद आकर्षक तालाब है. पठारों से घिरे इस स्थल का पानी सूर्य की रोशनी में नीला नजर आता है. तंग रास्तों के कारण यहां वाहन बाहर खड़ा कर पैदल जाना पड़ता है. यह स्थान रांची से लगभग 20 से 25 किमी दूर है.
होरहाप—
होरहाप अब एक उभरता हुआ जंगल व्यू प्वाइंट बन चुका है. यहां पहाड़ी पर ट्रेकिंग कर ऊपर से प्राकृतिक दृश्य का आनंद लिया जा सकता है. रिंग रोड से करीब 25 किमी अंदर स्थित यह स्थान धीरे-धीरे पिकनिक लवर्स के बीच लोकप्रिय हो रहा है.
नदी, घाटी और प्राकृतिक झीलों का आकर्षण
छोटा सदमा (तेतरी रामपुर)—
छोटा सदमा (तेतरी रामपुर) पतरातू घाटी मार्ग पर स्थित है. गांव के रास्ते से होकर यहां पहुंचा जाता है, जहां पहाड़ और जंगलों के बीच बहती छोटी नदी मन को सुकून देती है. यह स्थान रांची से करीब 30 किमी दूर है.
रेमटा लेक (चुकरू)—
रेमटा लेक (चुकरू) जंगलों के बीच छुपी एक खूबसूरत झील है. भुसुर रोड से चुकरू मोड़ के पास से अंदर जाने पर यह झील मिलती है. प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर यह इलाका पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है और रांची से लगभग 30 किमी दूर है.
रंगरोडी धाम—
रंगरोडी धाम कांची नदी के किनारे स्थित है, जहां नैचुरल शिवलिंग मौजूद है. झारखंड के इतिहास से जुड़े इस स्थल को केदार धाम और बाबा धाम भी कहा जाता है. नदी किनारे होने के कारण अब यह पिकनिक स्पॉट के रूप में भी पसंद किया जाने लगा है.
डैम और वैली में बिताएं सुकून के पल
रोज आइलैंड गेतलसूद—
गेतलसूद स्थित रोज आइलैंड गेतलसूद डैम के भीतर स्थित है और सूर्यास्त के समय इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. रांची से करीब 15 किमी दूर यह स्थान पिकनिक के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
सुरसू वैली—
सुरसू वैली जोन्हा जाने के रास्ते में पड़ती है और अपनी घुमावदार सड़कों व घाटी के नजारों के लिए जानी जाती है. भीड़-भाड़ से दूर यह जगह शांति पसंद करने वालों के लिए बेहतर विकल्प है.
लतरातू डैम—
लतरातू डैम हाल के दिनों में पिकनिक का पसंदीदा ठिकाना बन गया है. लोदमा होते हुए यहां पहुंचा जा सकता है. प्राकृतिक सुंदरता और गांवों के दृश्य के कारण अब यहां रिजॉर्ट भी खुलने लगे हैं.
अगर आप इस बार नए साल या वीकेंड पर कुछ अलग और शांत जगह पर समय बिताना चाहते हैं, तो रांची के आसपास की ये वादियां आपके लिए यादगार पिकनिक का अनुभव दे सकती हैं.
इसे भी पढ़ें-दमघोंटू दिल्ली की हवा से जान बचाना मुश्किल! AQI 460 के पार; क्या बंद होंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस ?
इसे भी पढ़ें-अच्छाई का गलत मतलब क्यों निकाल लेते हैं लोग, क्या कहती है चाणक्य नीति

