Ranchi News : कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को एक राहत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से विभिन्न प्राकृतिक और स्थानीय आपदाओं में प्रभावित परिवारों को कुल 29 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की.
आपदा प्रभावित परिवारों को मिली आर्थिक मदद
विधायक सुरेश कुमार बैठा और अंचल अधिकारी अमित भगत ने उन परिवारों को चेक सौंपे जिनके सदस्य सर्पदंश, वज्रपात, डूबने या सड़क दुर्घटना में मारे गए थे. प्रत्येक परिवार को निर्धारित राशि का चेक दिया गया ताकि वे इस कठिन समय में आर्थिक रूप से संभल सकें.
दस्तावेज़ों का भी हुआ वितरण
कार्यक्रम में लाभुकों को दाखिल-खारिज शुद्धि प्रमाणपत्र, पंजी-II में सुधार, लगान रसीद, अनुमति वाद निपटान, जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र और पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए. अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी लंबित मामलों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.
सरकार है संवेदनशील: विधायक
विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि सरकार हर उस परिवार के साथ खड़ी है, जिसने किसी दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा में अपने प्रियजनों को खोया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत राशि के वितरण में किसी प्रकार की देरी या लापरवाही न हो.
मौके पर कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित
इस कार्यक्रम में प्रमुख सोमनाथ मुंडा, बीडीओ विजय कुमार, उपप्रमुख अजय बैठा, रवींद्र प्रसाद, सोमा उरांव, लालचंद सोनी, गौरीशंकर महतो, अर्जुन मुंडा, और अशोक महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. सभी ने राहत पाने वाले परिवारों को हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में बढ़ेगी ठंड! 2 दिन बाद तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

