Delhi Agra Expressway Accident: मथुरा जिले से गुजरने वाले दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे ने भयावह रूप ले लिया. बेहद कम दृश्यता के कारण एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. कुछ ही पलों में यह इलाका चीख-पुकार और धुएं से भर गया, जब तेज रफ्तार बसें और कारें आपस में टकरा गईं और कई वाहनों में आग लग गई.
कोहरे में थमी नजरें, तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि आगे चल रहा वाहन आखिरी क्षणों में ही दिखाई दे रहा था. बताया जा रहा है कि पहले एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पीछे से आ रही बसों और कारों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे एक-दूसरे से टकराती चली गईं. देखते ही देखते सात बसें और तीन कारें भीषण हादसे का शिकार हो गईं.
#WATCH | Mathura, UP | Several buses catch fire on the Delhi-Agra Expressway. Casualties feared. Further details awaited. pic.twitter.com/9J3LVyeR3P
— ANI (@ANI) December 16, 2025
टक्कर के बाद लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़
हादसे के बाद हालात और भयावह हो गए जब टक्कर की चपेट में आई तीन से चार बसों में आग लग गई. बसों के अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कई लोग नींद में थे और धमाके की आवाज सुनकर हड़बड़ा गए. आग और धुएं के बीच यात्रियों ने किसी तरह बसों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. कुछ लोग शीशे तोड़कर बाहर आए, तो कुछ ने एक-दूसरे की मदद से सुरक्षित स्थान तक पहुंचने की कोशिश की.
प्रशासन मौके पर, बड़े पैमाने पर चला रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. राहत और बचाव कार्य के लिए 11 दमकल वाहन और 14 एंबुलेंस तैनात की गईं. जिलाधिकारी, एसएसपी, सीओ और एसडीएम स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की. आग पर काबू पाने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकाला गया.
चार मौतों की पुष्टि, दर्जनों घायल
प्रशासन की ओर से जारी प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 25 से अधिक घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कई अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अधिकतर घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है, हालांकि कुछ की निगरानी की जा रही है.
कोहरे को लेकर अलर्ट, जांच के आदेश
घटना के बाद प्रशासन ने घने कोहरे के मद्देनजर एक्सप्रेसवे पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. हादसे के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और कम दृश्यता इस दुर्घटना की बड़ी वजह मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-स्मॉग की गिरफ्त में दिल्ली-NCR, AQI ‘गंभीर’, हवा सेहत पर भारी

