TMBU : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को दोपहर 2 बजे सिंडिकेट हॉल में आगामी बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में कई शैक्षणिक और प्रशासनिक विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है, वहीं तीन शिक्षकों के स्थानांतरण का मुद्दा एक बार फिर प्रमुख एजेण्डा के रूप में उभर रहा है.
विवि यूडीटीए के सचिव विवेक कुमार हिंद ने सिंडिकेट सदस्यों से आग्रह किया है कि प्रो. के.के. मंडल, डॉ. सुदेश जयसवाल और डॉ. दिव्यानंद देव के स्थानांतरण प्रस्ताव को बैठक में शामिल करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लिया जाए. उनके अनुसार—
- प्रो. के.के. मंडल (जयप्रकाश कॉलेज) → विवि इतिहास विभाग
- डॉ. सुदेश जयसवाल (पीबीएस कॉलेज) → विवि भौतिकी विभाग
- डॉ. दिव्यानंद देव (जयप्रकाश कॉलेज) → विवि हिंदी विभाग
यूडीटीए सचिव का कहना है कि इन शिक्षकों की सेवाएं विश्वविद्यालय मुख्यालय के विभागों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी. इससे इन विभागों में शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ेगी, शैक्षणिक गतिविधियों को गति मिलेगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ शोध कार्य एवं विभागीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
सूत्रों के अनुसार, इन शिक्षकों को पूर्व में विवादों एवं अन्य परिस्थितियों के कारण विश्वविद्यालय मुख्यालय के बाहर स्थित कॉलेजों में भेजा गया था. अब पुनः उन्हें विश्वविद्यालय विभागों में लाने की मांग जोर पकड़ रही है. सिंडिकेट की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय होने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर पुलिस की कार्यशैली में डिजिटल बदलाव — ई-ऑफिस सिस्टम से पेपरलेस मॉडल की शुरुआत
इसे भी पढ़ें-एक महीने से कार्रवाई, फिर भी ढाक के तीन पात; अतिक्रमण हटाओ अभियान बेअसर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में नारायणपुर के लिए फुटबॉल स्टेडियम मंजूर, जानें कब से शुरू होगा निर्माण
इसे भी पढ़ें-बिहार के इस फोरलेन परियोजना की लागत में 15.46 करोड़ की कटौती, जारी हुआ टेंडर
इसे भी पढ़ें-खाद्यान्न वितरण अनुपात में बदलाव, अब गेहूं–चावल 2:3 अनुपात में मिलेगा

