Aaj Ka Sona Chandi Bhav : साल 2026 के दूसरे कारोबारी दिन देश के वायदा बाजार में कीमती धातुओं ने मजबूत शुरुआत की है. चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है और दाम 2.43 लाख रुपये के स्तर को पार कर गए हैं. वहीं सोने और कॉपर में भी तेजी दर्ज की गई है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार स्पॉट गोल्ड की बढ़ती मांग और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते कीमती धातुओं को सपोर्ट मिल रहा है.
विशेषज्ञों का कहना है कि चीन की ओर से सप्लाई सीमित किए जाने के कारण चांदी की उपलब्धता घटी है, जबकि मांग लगातार बनी हुई है. मौजूदा हालात में चांदी को रेयर अर्थ मेटल्स की श्रेणी में गिना जा रहा है, जिससे कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि जानकार यह भी मानते हैं कि आने वाले दिनों में तेजी जारी रह सकती है, लेकिन यह पिछले साल जैसी आक्रामक नहीं होगी.
चांदी ने लगाई लंबी छलांग
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के भाव में कारोबारी सत्र के दौरान करीब 7,600 रुपये की तेजी दर्ज की गई और कीमतें 2,43,443 रुपये के दिन के उच्च स्तर तक पहुंच गईं. चांदी की शुरुआत 2,39,041 रुपये पर हुई थी, जबकि पिछले सत्र में यह 2,35,873 रुपये पर बंद हुई थी. सुबह 10 बजे के आसपास चांदी 6,253 रुपये की बढ़त के साथ 2,42,126 रुपये पर कारोबार करती दिखी.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी चांदी मजबूत रही. अमेरिकी बाजार में सिल्वर फ्यूचर 3.47 फीसदी की तेजी के साथ 73.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि स्पॉट सिल्वर 2.50 फीसदी बढ़कर 73.4346 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. ब्रिटेन में चांदी 2.33 फीसदी चढ़कर 54.4828 पाउंड प्रति औंस और यूरोपीय बाजार में 2.36 फीसदी की तेजी के साथ 62.4495 यूरो प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
सोने की कीमतों में भी मजबूती
सोने के भाव में भी MCX पर तेजी देखने को मिली. कारोबारी सत्र के दौरान सोना करीब 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया और 1,36,999 रुपये के दिन के उच्च स्तर को छू गया. सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर सोना 823 रुपये की बढ़त के साथ 1,36,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने ने दिन की शुरुआत 1,36,999 रुपये पर की थी, जबकि पिछले सत्र में यह 1,35,804 रुपये पर बंद हुआ था.
अमेरिकी कॉमेक्स बाजार में गोल्ड फ्यूचर करीब 47 डॉलर की तेजी के साथ 4,387.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं स्पॉट गोल्ड में करीब 62 डॉलर का उछाल दर्ज किया गया और भाव 4,372.51 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. ब्रिटेन में सोना 32 पाउंड से अधिक की बढ़त के साथ 3,244.83 पाउंड प्रति औंस और यूरोप में 39 यूरो की तेजी के साथ 3,719.50 यूरो प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.
कॉपर में भी दिखी तेजी
कीमती धातुओं के साथ-साथ कॉपर की कीमतों में भी मजबूती देखने को मिली. MCX पर सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर कॉपर करीब 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 1,312.05 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था. सत्र के दौरान कॉपर 1,320 रुपये के दिन के उच्च स्तर तक भी पहुंचा. आज कॉपर की शुरुआत 1,298.90 रुपये प्रति किलो पर हुई थी, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 1,292.50 रुपये पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें-जनवरी 2026 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? पूरा लिस्ट देखें
इसे भी पढ़ें-1 जनवरी से ऐसे बड़े बदलाव होंगे कि लोग चौंक जाएंगे, नियमों का पड़ेगा सीधा असर
इसे भी पढ़ें-रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सोना, एक झटके में 1,700 रुपये की गिरावट

