Trains Cancelled: मुंबई के वेस्टर्न रेलवे रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए आने वाले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं. बोरीवली–कांदिवली सेक्शन में चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड को अंतिम रूप देने के लिए रेलवे प्रशासन ने कई तारीखों में ट्रैफिक ब्लॉक की घोषणा की है. इसके चलते बड़ी संख्या में लोकल ट्रेनें अस्थायी रूप से बंद रहेंगी.
अलग-अलग तारीखों में लिया जाएगा मेगा ब्लॉक
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 26, 27, 28 और 29 दिसंबर के साथ-साथ 10 जनवरी को भी लोकल ट्रेन संचालन पर असर पड़ेगा. इन दिनों हर दिन लगभग 350 लोकल सेवाएं रद्द की जाएंगी. कुल मिलाकर इन पांच तारीखों में करीब 1,750 लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी. ट्रेनों की संख्या घटने से प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
नए सिग्नल सिस्टम और छठी लाइन से जुड़ा है काम
यह ब्लॉक बोरीवली स्टेशन पर नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम की स्थापना के लिए लिया जा रहा है. इसके साथ ही कांदिवली से बोरीवली के बीच बन रही छठी अतिरिक्त रेल लाइन का काम भी अंतिम चरण में है. रेलवे का लक्ष्य है कि यह नई लाइन 18 जनवरी तक शुरू कर दी जाए, जिससे फास्ट और लोकल ट्रेनों का संचालन अलग-अलग ट्रैक पर हो सके.
गति प्रतिबंध और रूट में अस्थायी बदलाव
लोकल ट्रेनों की रद्दीकरण के अलावा यात्रियों को गति प्रतिबंध का सामना भी करना पड़ेगा. सुरक्षा कारणों से 20 दिसंबर से 18 जनवरी तक इस सेक्शन में ट्रेनों की रफ्तार सीमित रखी जाएगी. इस अवधि में जो ट्रेनें चलेंगी, उनके तय समय से देर से पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा, बोरीवली और अंधेरी की ओर जाने वाली कुछ सेवाओं को गोरेगांव स्टेशन पर ही समाप्त किया जाएगा, जिससे वहां यात्रियों का दबाव बढ़ सकता है.
नए साल की रात राहत देने की तैयारी
रेलवे प्रशासन ने बताया है कि 31 दिसंबर को नए साल के मौके पर ट्रेनों के रद्दीकरण को न्यूनतम रखने की योजना बनाई गई है. उस दिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संचालन सामान्य रखने की कोशिश की जाएगी. ट्रेनों की कमी की भरपाई के लिए BEST की अतिरिक्त बसें रेलवे स्टेशनों के बाहर तैनात की जाएंगी.
रेलवे का कहना है कि यह अस्थायी असुविधा भविष्य में अधिक सुचारु, तेज और भरोसेमंद लोकल सेवा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम है.
इसे भी पढ़ें-ओमान के साथ व्यापार समझौता भारत के लिए क्यों अहम, 20 बिंदुओं में समझिए
इसे भी पढ़ें-31 दिसंबर से पहले ये 3 काम नहीं किए तो नए साल की शुरुआत में बढ़ सकता है आर्थिक दबाव
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है. HelloCities24 किसी भी प्रकार की खरीद या बिक्री की प्रत्यक्ष सलाह नहीं देता. यहां प्रकाशित बाजार संबंधी जानकारी और विश्लेषण विभिन्न विशेषज्ञों व ब्रोकरेज रिपोर्ट्स पर आधारित होते हैं. निवेश से पहले योग्य और पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें.

