14.1 C
Delhi
Saturday, November 15, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

मुसहरी घाट और मायागंज में मारपीट की दो अलग-अलग घटनाएं, पुलिस की भूमिका पर सवाल

Bhagalpur News: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक मामला मुसहरी का है तो दूसरा मायागंज अस्पताल परिसर का, जहां सुरक्षा गार्ड पर हमला हुआ.

Bhagalpur News: बरारी थाना क्षेत्र में बीते रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटनाएं सामने आईं. एक मामला थाना क्षेत्र के मुसहरी का है, वहीं दूसरी घटना मायागंज अस्पताल परिसर की है. दोनों घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

मुसहरी में कथित निजी चालक की पिटाई

मुसहरी में बरारी थाना से जुड़े एक कथित निजी चालक की पिटाई किए जाने की बात सामने आई है. आरोप है कि चालक के अभद्र व्यवहार से नाराज लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि पुलिस ने अभी इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि थानों में तैनात निजी चालकों के कामकाज को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं और कई बार उनकी कार्यशैली विवादों में रही है.

मायागंज अस्पताल में गार्ड पर हमला

इधर मायागंज अस्पताल परिसर में सुरक्षा की पोल उस समय खुल गई, जब गेट पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड गौरव कुमार पर एक टोटो चालक ने हमला कर दिया. गार्ड ने चालक को अस्पताल के मुख्य गेट से वाहन हटाने को कहा, जिस पर चालक भड़क उठा और सीधे गार्ड की कनपटी पर घूंसा मार दिया. गार्ड ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद आरोपी की मां ने बीच-बचाव कर चालक को भगा दिया.

घटना के बाद घायल गार्ड ने बरारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. गार्ड का कहना है कि ड्यूटी के दौरान उन्हें लगातार धमकियां मिलती रहती हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर खतरा बना रहता है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब अस्पताल की सुरक्षा में लगे गार्ड ही सुरक्षित नहीं हैं, तो मरीज और परिजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे.

पुलिस की प्रतिक्रिया

बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल के अनुसार दोनों घटनाओं की जानकारी मिली है और मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

विषहरी पूजा की तैयारियों में जुटा नगर निगम, विसर्जन मार्ग से घाट तक सफाई अभियान

वीएम जागरूकता रथ, मतदाता सीखेंगे मतदान की प्रक्रिया

रैया हॉल्ट स्टेशन से 4120 रुपये की चोरी, 10 बदमाश फरार

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
15 ° C
15 °
15 °
72 %
1.5kmh
0 %
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here