Terrorists Arrest: दिल्ली बम धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. इसी बीच सोपोर के मोमिनाबाद इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान चलाकर दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
सोपोर में चला संयुक्त अभियान
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों की पहचान शब्बीर नजर और शब्बीर मीर के रूप में हुई है. दोनों के पास से हथियार, गोला-बारूद और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं और मामले की जांच जारी है.
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
J&K | Two hybrid terrorists, Shabir Najar & Shabir Mir, arrested during a joint operation launched by Police and Security Forces in Moominabad, Sopore. Incriminating materials, arms & ammunition recovered. Investigation going on: Kashmir Zone Police pic.twitter.com/BEhLL7e2cd
— ANI (@ANI) November 13, 2025
पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान
इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के छह सीमावर्ती इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. सेना, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (SOG) की संयुक्त टीम सलवाह जंगल, बरेला कास, कस्बलारी, बग्योटे, परनई परियोजना, नक्का मंझारी और गुरसाई मूरी क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली विस्फोट के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में अलर्ट बढ़ा दिया गया है. स्थानीय लोगों से भी किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है.
काउंटर इंटेलिजेंस की छापेमारी जारी
इससे पहले काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने ‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल’ और दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच के सिलसिले में घाटी में 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सूत्रों के अनुसार, करीब 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और कई डिजिटल उपकरणों के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र के पुणे में ट्रक हुआ बेकाबू, ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा, 8 की मौत

