Cold Wave Alert: नवंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड ने अपना प्रकोप बढ़ाना शुरू कर दिया है. अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर बनी रहेगी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 15 नवंबर तक शीतलहर की स्थिति रहेगी. वहीं, दक्षिण के कुछ राज्यों जैसे तमिलनाडु में इस दौरान बारिश की संभावना भी है.
किन राज्यों में अधिक ठंड रहेगी
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जैसे ही नवंबर का दूसरा सप्ताह शुरू हुआ, देश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ने लगी है. विशेषकर कुछ राज्यों में ठंड अधिक पड़ेगी, इसलिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 15 नवंबर तक ठंड और शीतलहर का असर जारी रहेगा.
कोहरे का असर और विजिबिलिटी
ठंड बढ़ने के साथ ही कई राज्यों में कोहरा भी छाएगा. ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोहरे का असर देखने को मिलेगा, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित होगी. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
ठंड से बचाव के उपाय
शीतलहर के दौरान बुजुर्ग और बच्चे विशेष रूप से संवेदनशील होते हैं. ठंड के कारण सर्दी-जुकाम, बुखार और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं. फेफड़ों में तकलीफ वाले लोग और एलर्जी से प्रभावित लोग और भी सतर्क रहें. दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी अति गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, जिससे सांस से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं.
इसे भी पढ़ें- एग्जिट पोल में फिर नीतीश का पलड़ा भारी, एनडीए बहुमत की ओर

