Bhagalpur News : भागलपुर जिला अस्पताल में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रदीप कुमार सिंह ने पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की और कहा कि यह अभियान बच्चों को आजीवन दिव्यांगता से बचाने की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अभियान में सक्रिय सहयोग करें और पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं.
घर-घर अभियान चलाने के दिए निर्देश
डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों, पर्यवेक्षकों और फील्ड कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पोलियो उन्मूलन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने निर्देश दिया कि माइक्रोप्लान के अनुसार घर-घर जाकर अभियान संचालित किया जाए, ताकि जिले का कोई भी पात्र बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह जाए. शहरी मलिन बस्तियों, ईंट-भट्ठों, निर्माण स्थलों और प्रवासी आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया गया.
शत-प्रतिशत कवरेज पर जोर
डीडीसी ने स्पष्ट किया कि पल्स पोलियो अभियान को निर्धारित समय-सीमा के भीतर लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत कवरेज के साथ पूरा किया जाए. अभियान के दौरान सतत मॉनिटरिंग, प्रभावी पर्यवेक्षण और नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई.
अधिकारी-कर्मियों ने लिया संकल्प
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका सहित अभियान से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित रहे. सभी ने आपसी समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें-डीडीसी ने जिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत परखी, सुधार को लेकर दिए निर्देश

