New Year 2026 Bank Holidays in January : नया साल 2026 शुरू हो चुका है और कई लोग जनवरी में बैंक जाने की योजना बना सकते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि महीने के किस दिन बैंक बंद रहेंगे और कब खुलेंगे. बैंक की छुट्टियों की जानकारी पहले से रखने से जरूरी काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं.
जनवरी में बैंकों के बंद रहने के दिन मुख्य रूप से सप्ताहांत और शहर/राज्य विशेष छुट्टियों के कारण तय होते हैं. आइए जानें, पूरे महीने में बैंक कब-कब बंद रहेंगे.
शनिवार और रविवार के अवकाश
- 4 जनवरी 2026 (रविवार) – पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 10 जनवरी 2026 (शनिवार) – महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंकों में बंदी.

- 11 जनवरी 2026 (रविवार) – पूरे देश के बैंकों में अवकाश.
- 18 जनवरी 2026 (रविवार) – सप्ताहांत की छुट्टी के कारण बैंक बंद.
इसे भी पढ़ें-1 जनवरी से ऐसे बड़े बदलाव होंगे कि लोग चौंक जाएंगे, नियमों का पड़ेगा सीधा असर
- 24 जनवरी 2026 (शनिवार) – चौथा शनिवार, बैंक बंद.
- 25 जनवरी 2026 (रविवार) – पूरे देश के बैंकों में अवकाश.
शहर और राज्य विशेष छुट्टियां
- 1 जनवरी 2026 – नववर्ष दिवस/गां-न्गई के कारण आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलांग के बैंकों में बंदी.
- 2 जनवरी 2026 – नए साल का जश्न/मन्नम जयंती, आइजोल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद.
- 3 जनवरी 2026 – हजरत अली का जन्मदिन, लखनऊ के बैंक बंद.
- 12 जनवरी 2026 – स्वामी विवेकानंद जयंती, कोलकाता के बैंकों में अवकाश.
- 14 जनवरी 2026 – मकर संक्रांति/माघ बिहू, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और ईटानगर में बैंक बंद.

- 15 जनवरी 2026 – उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/मकर संक्रांति, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद और विजयवाड़ा के बैंक बंद.
- 16 जनवरी 2026 – तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई के बैंक बंद.
- 17 जनवरी 2026 – उझावर थिरुनाल, चेन्नई के बैंक बंद.
- 23 जनवरी 2026 – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती/सरस्वती पूजा/वीर सुरेंद्रसाई जयंती/बसंत पंचमी, अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता के बैंक बंद.
- 26 जनवरी 2026 – गणतंत्र दिवस के कारण देश के अधिकांश शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-मोदी सरकार ने जारी किया 723 करोड़ का पंचायत फंड, राजस्थान और झारखंड की ग्राम पंचायतों को सीधी राहत
इसे भी पढ़ें-नये साल की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर में गलन वाली ठंड; हल्की बारिश का भी अनुमान, 2 दिनों का जानें हाल
इसे भी पढ़ें-अगर मंदिर जाना संभव नहीं, तो घर पर ऐसे करें नए साल की पूजा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

