PM Kisan 22nd Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होती है. हर चार महीने में आने वाली यह रकम खेती से जुड़े खर्चों को संभालने में मदद करती है. नवंबर में पिछली किस्त जारी होने के बाद अब देशभर के किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
फरवरी में आ सकती है अगली किस्त
सरकार ने अभी तक PM किसान योजना की 22वीं किस्त की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है. हालांकि, पिछले वर्षों के भुगतान पैटर्न को देखें तो आमतौर पर यह किस्त फरवरी महीने में जारी की जाती रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी इसी अवधि में किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर हो सकता है. लेकिन इसका लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका डेटा पूरी तरह सही और अपडेट है.
e-KYC न होने से अटक रहा पैसा
कई किसानों की किस्त इसलिए रुक जाती है क्योंकि उनकी e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं होती. सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना e-KYC के खाते में पैसा नहीं आएगा. किसान यह प्रक्रिया PM किसान पोर्टल पर ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं या नजदीकी CSC सेंटर से भी मदद ले सकते हैं.
बैंक खाते की स्थिति भी है जरूरी
सिर्फ e-KYC ही नहीं, बैंक से जुड़ी कुछ जरूरी शर्तें भी पूरी होनी चाहिए. आधार से बैंक खाते का लिंक होना, DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) का एक्टिव रहना बेहद जरूरी है. कई मामलों में DBT बंद होने या आधार लिंक न होने की वजह से रकम ट्रांसफर होकर वापस लौट जाती है.
छोटी गलतियां बन सकती हैं बड़ी रुकावट
नाम की स्पेलिंग में गलती, गलत खाता नंबर या जमीन से जुड़े रिकॉर्ड में त्रुटि भी किस्त रोक सकती है. किसान PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. इससे साफ पता चल जाता है कि किस्त आने वाली है या किसी कारण से भुगतान रोका गया है.
अगर आप चाहते हैं कि 22वीं किस्त समय पर आपके खाते में आए, तो इन सभी जरूरी कामों को जल्द से जल्द पूरा कर लेना ही समझदारी है.
इसे भी पढ़ें-स्मॉग की गिरफ्त में दिल्ली-NCR, AQI ‘गंभीर’, हवा सेहत पर भारी
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी किसी भी खरीद-फरोख्त की सलाह HelloCities24 नहीं देता. यहां प्रकाशित जानकारी बाजार विशेषज्ञों और ब्रोकरेज संस्थानों के विश्लेषण पर आधारित होती है. निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें.

