11.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

PM Modi Bengal Visit : बिहार के चुनाव नतीजों से बंगाल में बीजेपी की राह बनी; नदिया की जनसभा में बोले PM मोदी

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे. खराब मौसम के कारण वह नदिया में तय कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके. इसके बाद पीएम मोदी ने ताहेरपुर की रैली को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया.

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे, लेकिन खराब मौसम के कारण वह नदिया जिले में निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके. घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया, जिसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पायलट ने कोलकाता लौटने का फैसला लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने ताहेरपुर की जनसभा को फोन और वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया.

खराब मौसम को लेकर पीएम ने जताया खेद

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण वह कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित नहीं हो सके, इसके लिए वह जनता से क्षमा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह स्वयं वहां आकर लोगों से मिलना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं थीं.

बंगाल की संस्कृति और कनेक्टिविटी पर जोर

पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास बंगाल के दूर-दराज और पिछड़े इलाकों तक आधुनिक कनेक्टिविटी पहुंचाना है. उन्होंने बंगाल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यही धरती वंदे मातरम जैसे अमर गीत और बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जैसे महान व्यक्तित्वों की जन्मभूमि रही है.
उन्होंने बंगाली भाषा और समाज की सराहना करते हुए कहा कि बंगाल और बंगाली संस्कृति ने भारत को हमेशा समृद्ध किया है.

ममता सरकार पर साधा निशाना

ताहेरपुर रैली को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को मोदी या भाजपा से विरोध करने का पूरा अधिकार है, लेकिन बंगाल के विकास में बाधा क्यों डाली जा रही है. पीएम ने आरोप लगाया कि राज्य में घुसपैठ की समस्या को तृणमूल कांग्रेस का संरक्षण मिल रहा है.

“बंगाल में भी खत्म होगा जंगलराज”

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह बिहार में जनता ने जंगलराज को नकार दिया, उसी तरह बंगाल की जनता भी बदलाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि बिहार के चुनावी नतीजों ने बंगाल में भाजपा के लिए रास्ता खोला है और अब राज्य में परिवर्तन तय है. पीएम ने यह भी कहा कि गंगा बिहार से होकर बंगाल तक पहुंचती है, और दोनों राज्यों के भविष्य जुड़े हुए हैं.

टीएमसी को बताया कटमनी की सरकार

पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस को कटमनी की सरकार बताते हुए कहा कि इसे उखाड़ फेंकना जरूरी है. उन्होंने बंगाल की जनता से एक बार भाजपा को मौका देने की अपील की. इस जनसभा के जरिए पीएम मोदी ने बंगाल में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत की.

जनसभा से पहले प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से करीब 3200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. एसआईआर की मसौदा सूची जारी होने के बाद यह पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल का पहला दौरा बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-बंगाल और असम दौरे पर प्रधानमंत्री, हजारों करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

इसे भी पढ़ें-राबड़ी देवी को क्या मिली राहत या लगा बड़ा झटका? आया फैसला, जानें डिटेल्स

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
16 ° C
16 °
16 °
63 %
1.5kmh
0 %
Wed
23 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here