Rajasthan Accident: राजस्थान के लोहा मंडी इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर चलते वाहन और राहगीरों पर चढ़ गई. इस दुर्घटना में स्थानीय अधिकारियों के अनुसार कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए हैं; घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.
दृश्यों में दिखी भयावहता
#WATCH | Rajasthan Minister Gajendra Singh Khimsar confirms 13 deaths in the Jaipur accident in which a trolley overturned in Loha Mandi under Harmada Police Station area.
— ANI (@ANI) November 3, 2025
Minister Khimsar says, "… Thirteen people have died. Out of the 10 injured, six are here (SMS hospital)… pic.twitter.com/rUztFtZE5n
हादसे में सड़क किनारे लगे डिवाइडर और कई कारें टूट-फूट की हालत में दिखाई दे रही हैं. वायरल वीडियो में ट्रॉली की तेज रफ्तार और उसके बाद हुए तबाही के क्षण देखे जा सकते हैं. मौके पर पहुंची बचाव टीमों ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया और मलबे से फंसे लोगों को बाहर निकाला.
अधिकारियों ने दी जानकारी—एसएमएस में 6 गंभीर मरीज
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Surinder, who was driving one of the cars hit by the trolley in the Harmada PS area accident, says, "The truck was coming from the Loha Mandi side. The truck was at full speed, the driver was completely drunk, and trampled everyone in its path. My car… https://t.co/teM60wZKr2 pic.twitter.com/frgYY3H2eB
— ANI (@ANI) November 3, 2025
राज्य के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने घटनास्थल से मिली रिपोर्ट के हवाले से बताया कि कुल 13 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि घायलों में से छह को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति गंभीर है; बाकी घायल अन्य अस्पतालों में इलाजरत हैं. चिकित्सा टीमों द्वारा घायल मरीजों के उपचार और आवश्यक परीक्षण जारी हैं.
इसे भी पढ़ें-बस और ट्रक की भिड़ंत में 19 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख
प्रत्यक्षदर्शी बोले—ड्राइवर नशे में था
एक घिरा रहा चालक, जो दुर्घटना में शामिल गाड़ियों में से एक का मालिक बताया गया, ने बताया कि ट्रॉली के ड्राइवर की रफ्तार बहुत तेज थी और वह नशे की हालत में लग रहा था. इसी कारण ट्रॉली ने पहले डिवाइडर को टक्कर मारी और फिर आसपास खड़ी कारों और लोगों को चपेट में ले लिया. पुलिस अब इस दावे की जांच कर रही है.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A trolley overturned in Loha Mandi under Harmada Police Station area. 10 casualties reported so far. Further details awaited. Visuals from the spot. https://t.co/9fD5ZGewA4 pic.twitter.com/40WIDpmvbJ
— ANI (@ANI) November 3, 2025
पिछला बड़ा हादसा—जोधपुर का मतोड़ा केस और मुआवजा घोषणा
यह हादसा उस दर्दनाक सप्ताह के बाद आया है जब जोधपुर के मतोड़ा इलाके में एक टेंपो-ट्रैवलर और टैंकर की भिड़ंत में 15 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी. उस घटना के बाद राज्य सरकार ने मृतक परिजनों के लिये आर्थिक सहायता की घोषणा की थी—प्रति मृतक राशि एवं घायलों को दिए जाने वाले मुआवजे सहित.
जांच और राहत कार्य जारी
स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर सक्रिय हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है और ट्रॉली ड्राइवर व मालिक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं. आगे की आधिकारिक जानकारी मिलने पर अपडेट दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
जोधपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैवलर की ट्रेलर से टक्कर, 15 की मौत
सरदार पटेल की जयंती पर पीएम मोदी बोले— एक भारत, श्रेष्ठ भारत हमारा संकल्प
किसानों के लिए बड़ी राहत, खाद पर 38 हजार करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी
जस्टिस सूर्यकांत होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI गवई ने भेजी सिफारिश

