15.1 C
Delhi
Tuesday, December 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Sydney Shooting: सिडनी गोलीबारी के बाद नेतन्याहू का ऑस्ट्रेलिया पर हमला, बोले—यहूदी विरोधी सोच को मिल रहा संरक्षण

Sydney Shooting: सिडनी के बॉन्डी बीच पर धार्मिक आयोजन के दौरान हुई गोलीबारी ने दुनिया को हिला दिया. हमले में 12 लोगों की मौत के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू भड़क उठे. नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलिया पर यहूदी विरोधी माहौल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

Sydney Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक धार्मिक आयोजन के दौरान हुई भीषण गोलीबारी ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 12 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलिया सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बॉन्डी बीच पर धार्मिक उत्सव के दौरान हमला

रविवार शाम सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय का धार्मिक आयोजन ‘चानुकाह बाय द सी’ चल रहा था. परिवार और दोस्त समुद्र किनारे हनुक्का उत्सव मना रहे थे, तभी अचानक गोलियों की आवाजों से अफरातफरी मच गई. न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक, फायरिंग में 12 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक हमलावर भी शामिल है. दूसरे संदिग्ध को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान दोनों हमलावरों को निष्क्रिय कर दिया गया और घटनास्थल से एक राइफल बरामद हुई है.

नेतन्याहू का ऑस्ट्रेलिया पर आरोप

हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में यहूदी विरोधी माहौल को बढ़ावा दिया जा रहा है. एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एंटीसेमिटिज्म एक ऐसी बीमारी है, जो तब फैलती है जब नेता चुप्पी साध लेते हैं और समय रहते ठोस कदम नहीं उठाते.

नेतन्याहू ने यह भी खुलासा किया कि अगस्त में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी. यह पत्र उस समय भेजा गया था, जब ऑस्ट्रेलिया ने फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की घोषणा की थी. नेतन्याहू के अनुसार, उन्होंने पत्र में लिखा था कि इस तरह की नीतियां यहूदी विरोधी सोच को और हवा दे सकती हैं.

हमलावर की पहचान और जांच

पुलिस ने एक हमलावर की पहचान 24 वर्षीय नवेद अकरम के रूप में की है, जो सिडनी के बोनिरिग इलाके का निवासी बताया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस हमले के पीछे कोई संगठित नेटवर्क तो नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला शाम करीब 6:40 बजे कैंपबेल परेड के पास हुआ, जब हमलावर एक वाहन से उतरकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.

वायरल वीडियो और पुलिस की अपील

घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल हुए हैं. एक वीडियो में एक आम नागरिक को बहादुरी दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ने और उससे हथियार छीनने की कोशिश करते देखा गया. माना जा रहा है कि उसकी हिम्मत से कई लोगों की जान बच गई. वहीं, एक अन्य वीडियो में दूसरा हमलावर ऊंचे वॉकवे से गोली चलाता नजर आता है.

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने इसे गंभीर और विकसित होती स्थिति बताया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बॉन्डी बीच और आसपास के इलाकों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. जांच जारी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-आग सिगरेट से लगी या कुछ और? वायरल वीडियो ने बढ़ाई जांच की दिशा

इसे भी पढ़ें-10,000 साल बाद फटा इथियोपिया का ज्वालामुखी; भारत की ओर बढ़ती राख पर मौसम विभाग का अलर्ट

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
15 ° C
15 °
15 °
100 %
0kmh
0 %
Tue
16 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
25 °
Sat
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here