15.1 C
Delhi
Tuesday, December 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

US News : अमेरिका में बाढ़ का कहर: सेकेंडों में ढह गया पुल, उफनती नदी ने सड़क को निगला-वीडियो वायरल

US News: अमेरिका के मोंटाना राज्य के लिब्बी शहर में भारी बारिश के बाद भीषण बाढ़ ने तबाही मचा दी है. उफनती नदी ने सेकेंडों में एक पुल को तोड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बाढ़ के चलते कई सड़कें बंद हैं और प्रशासन ने पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है.

US News in Hindi: अमेरिका के मोंटाना राज्य का लिब्बी शहर भीषण बाढ़ की चपेट में है. 11 दिसंबर को हुई भारी बारिश के बाद उफनती नदी ने देखते ही देखते एक पुल को तोड़ दिया. इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेज बहाव के बीच पुल का हिस्सा और सड़क पानी में बहते नजर आ रहे हैं.

कैमरे में कैद हुआ भयावह दृश्य

वायरल वीडियो में नदी का तेज बहाव कंक्रीट के बड़े-बड़े टुकड़ों को अपने साथ बहा ले जाता दिखता है. कुछ ही सेकेंड में पुल टूटकर नदी में समा जाता है और उसके ऊपर बनी सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है. आसपास मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गए, क्योंकि पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि मजबूत ढांचा भी टिक नहीं सका.

उत्तर-पश्चिमी मोंटाना में भारी बारिश

मोंटाना के उत्तर-पश्चिमी इलाके में अचानक बदले मौसम के कारण रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई. इसका सबसे ज्यादा असर लिंकन काउंटी और आसपास के क्षेत्रों में पड़ा. बाढ़ के चलते कई सड़कें बंद करनी पड़ीं और एहतियातन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

कई पुल क्षतिग्रस्त, राहत कार्य जारी

न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लिंकन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण काउंटी क्षेत्र में करीब पांच पुल या तो टूट गए हैं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. राहत और आपातकालीन टीमें हालात का आकलन कर रही हैं और प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने का काम जारी है.

पीने के पानी को लेकर अलर्ट

बाढ़ के बाद पीने के पानी में गंदगी और कीटाणुओं के मिलने का खतरा बढ़ गया है. इसी को देखते हुए लिंकन काउंटी स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को नल के पानी को उबालकर पीने की सलाह दी है. अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ के कारण जलापूर्ति व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है.

आपातकाल घोषित

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मोंटाना के गवर्नर ग्रेग जियानफोर्टे ने 11 दिसंबर को लिब्बी में आपातकाल घोषित किया. आदेश में कहा गया कि उत्तर-पश्चिमी मोंटाना के कई इलाकों में भारी बाढ़ आई है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

CDC की चेतावनी

सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, जब पानी में हानिकारक कीटाणुओं की आशंका हो तो उसे उबालकर पीना जरूरी होता है. CDC ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन की एडवाइजरी के दौरान लोगों को या तो बोतलबंद पानी का इस्तेमाल करना चाहिए या नल के पानी को अच्छी तरह उबालकर ही उपयोग में लाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-सिडनी गोलीबारी के बाद नेतन्याहू का ऑस्ट्रेलिया पर हमला, बोले—यहूदी विरोधी सोच को मिल रहा संरक्षण

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
15 ° C
15 °
15 °
100 %
0kmh
0 %
Tue
16 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
25 °
Sat
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here