US News in Hindi: अमेरिका के मोंटाना राज्य का लिब्बी शहर भीषण बाढ़ की चपेट में है. 11 दिसंबर को हुई भारी बारिश के बाद उफनती नदी ने देखते ही देखते एक पुल को तोड़ दिया. इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेज बहाव के बीच पुल का हिस्सा और सड़क पानी में बहते नजर आ रहे हैं.
कैमरे में कैद हुआ भयावह दृश्य
वायरल वीडियो में नदी का तेज बहाव कंक्रीट के बड़े-बड़े टुकड़ों को अपने साथ बहा ले जाता दिखता है. कुछ ही सेकेंड में पुल टूटकर नदी में समा जाता है और उसके ऊपर बनी सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है. आसपास मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गए, क्योंकि पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि मजबूत ढांचा भी टिक नहीं सका.
उत्तर-पश्चिमी मोंटाना में भारी बारिश
Flooding in Libby, Montana, turned dangerous as parts of the Farm to Market Bridge collapsed twice, with saturated ground, fallen trees, power outages, and road closures adding to the mounting damage across the area. pic.twitter.com/XcYVimAlnC
— AccuWeather (@accuweather) December 13, 2025
मोंटाना के उत्तर-पश्चिमी इलाके में अचानक बदले मौसम के कारण रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई. इसका सबसे ज्यादा असर लिंकन काउंटी और आसपास के क्षेत्रों में पड़ा. बाढ़ के चलते कई सड़कें बंद करनी पड़ीं और एहतियातन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
कई पुल क्षतिग्रस्त, राहत कार्य जारी
न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लिंकन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण काउंटी क्षेत्र में करीब पांच पुल या तो टूट गए हैं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. राहत और आपातकालीन टीमें हालात का आकलन कर रही हैं और प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने का काम जारी है.
पीने के पानी को लेकर अलर्ट
बाढ़ के बाद पीने के पानी में गंदगी और कीटाणुओं के मिलने का खतरा बढ़ गया है. इसी को देखते हुए लिंकन काउंटी स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को नल के पानी को उबालकर पीने की सलाह दी है. अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ के कारण जलापूर्ति व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है.
आपातकाल घोषित
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मोंटाना के गवर्नर ग्रेग जियानफोर्टे ने 11 दिसंबर को लिब्बी में आपातकाल घोषित किया. आदेश में कहा गया कि उत्तर-पश्चिमी मोंटाना के कई इलाकों में भारी बाढ़ आई है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.
CDC की चेतावनी
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, जब पानी में हानिकारक कीटाणुओं की आशंका हो तो उसे उबालकर पीना जरूरी होता है. CDC ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन की एडवाइजरी के दौरान लोगों को या तो बोतलबंद पानी का इस्तेमाल करना चाहिए या नल के पानी को अच्छी तरह उबालकर ही उपयोग में लाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-सिडनी गोलीबारी के बाद नेतन्याहू का ऑस्ट्रेलिया पर हमला, बोले—यहूदी विरोधी सोच को मिल रहा संरक्षण

