Bihar Bulldozer Action: हाजीपुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर शनिवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया. नगर परिषद की टीम जैसे-जैसे बाजार क्षेत्रों में आगे बढ़ी, ठेला-खोमचा और दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई. हंगामा उस समय बढ़ गया जब हॉस्पिटल रोड पर पदाधिकारी और दुकानदार के बीच झड़प हो गई और पुलिस को दखल देना पड़ा.
कई बाजार क्षेत्रों में चला बुलडोजर, दुकानों के आगे बने ढांचे ढहे
जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद ने गांधी चौक से अभियान की शुरुआत की. इसके बाद कार्रवाई कचहरी रोड, गुदरी बाजार, राजेंद्र चौक और हॉस्पिटल रोड तक पहुंची. सड़क किनारे के कब्जे, अवैध शेड और दुकानों के आगे किए गए निर्माण मशीनों से हटाए गए, जिससे व्यापारियों में दहशत फैल गई.
कार्रवाई के बीच विवाद भड़का, हाथापाई और पुलिस हस्तक्षेप
हॉस्पिटल रोड में टीम के पहुंचते ही एक दुकान को लेकर विवाद शुरू हुआ. आरोप है कि विवाद बढ़ते-बढ़ते दुकानदार और पदाधिकारी के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. तनाव बढ़ने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दो लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति को नियंत्रित किया. थोड़ी देर बाद अभियान फिर से शुरू किया गया.
सोमवार को भी चला था अभियान, कई को नोटिस
इससे पहले सोमवार को भी नगर परिषद ने इसी मार्ग पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम गांधी चौक से गुदरी बाजार तक गई थी, जहाँ ठेला-खोमचा हटाए गए और कई दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था.
अतिक्रमण नहीं हटाया तो लगेगा 20 हजार जुर्माना
कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि शहर को पूरी तरह अतिक्रमण-मुक्त करना लक्ष्य है. गुदरी बाजार इलाके के कब्जाधारियों को 24 घंटे का समय दिया गया है. तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर कार्रवाई के साथ 20,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अभियान में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें-फ्लाइट किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी पर लगा लगाम, दूरी के हिसाब से तय हुए नए रेट, जानें पूरा डिटेल्स
इसे भी पढ़ें-स्पाइसजेट की बड़ी एंट्री, दिल्ली–मुंबई से पटना व दरभंगा के लिए शुरू की अतिरिक्त उड़ानें
इसे भी पढ़ें-1,000 से अधिक उड़ानें रद्द — हालात कब सुधरेंगे? CEO एल्बर्स ने बताया समय-सीमा
इसे भी पढ़ें-पुतिन के सम्मान में राजकीय भोज, द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात — विपक्षी नेताओं को न्योता नहीं
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने पुतिन को दिया अनोखा उपहार, रूसी भाषा में है खास पवित्र ग्रंथ
इसे भी पढ़ें-बिहार के इस जिले की बेटी ने 22 साल की उम्र में रचा इतिहास, पहले प्रयास में UPSC क्रैक कर बनीं IPS

