12.1 C
Delhi
Wednesday, December 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Cabinet: कैबिनेट बैठक से आज बड़े ऐलान की उम्मीद; रोजगार, योजना और नये विभागों पर लग सकती है मुहर

Bihar Cabinet: नई सरकार के गठन के बाद आज होने वाली कैबिनेट की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. रोजगार और तीन नये विभागों पर बड़े फैसले की उम्मीद ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.

Bihar Cabinet: मुख्य सचिवालय के कैबिनेट कक्ष में आज मंगलवार को शाम करीब साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. नई सरकार बनने के बाद यह दूसरी बैठक है, इसलिए इस मीटिंग को बेहद खास माना जा रहा है और इसे लेकर राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में गहमागहमी तेज है.

रोजगार पर बड़ा फैसला संभव

सूत्रों के अनुसार बैठक में युवाओं के रोजगार को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. नीतीश सरकार पहले ही 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा कर चुकी है. दूसरी पारी में तेज डिलीवरी और ठोस फैसलों के संकेत पहले से मिल रहे हैं, ऐसे में बैठक में रोजगार से जुड़े किसी बड़े प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है.

तीन नए विभागों के गठन को मंजूरी मिल सकती है

बैठक में तीन अलग-अलग नए विभागों के गठन को मंजूरी मिलने की संभावना है —
1️. युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग
2️. उच्च शिक्षा विभाग
3️. नागर विमानन विभाग

इन विभागों के सृजन से राज्य में रोजगार और कौशल विकास की योजनाओं को तेज गति देने के लिए एक अलग ढांचा तैयार होगा, जिससे अधिक संख्या में युवाओं को अवसर मिलने की उम्मीद है.

25 नवंबर की बैठक में लगे थे छह एजेंडा

गौरतलब है कि इससे पहले 25 नवंबर को कैबिनेट बैठक में 6 प्रस्तावों पर सहमति बनी थी. उसी दौरान युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे. उस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि अगले 5 वर्षों (2025–30) में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- पटना–दिल्ली और दरभंगा–दिल्ली रूट पर चलेगी चार नई स्पेशल ट्रेनें, सुखद होगी यात्रा

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
fog
14 ° C
14 °
14 °
100 %
0kmh
0 %
Tue
14 °
Wed
24 °
Thu
25 °
Fri
25 °
Sat
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here