Bihar Cabinet: मुख्य सचिवालय के कैबिनेट कक्ष में आज मंगलवार को शाम करीब साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. नई सरकार बनने के बाद यह दूसरी बैठक है, इसलिए इस मीटिंग को बेहद खास माना जा रहा है और इसे लेकर राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में गहमागहमी तेज है.
रोजगार पर बड़ा फैसला संभव
सूत्रों के अनुसार बैठक में युवाओं के रोजगार को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. नीतीश सरकार पहले ही 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा कर चुकी है. दूसरी पारी में तेज डिलीवरी और ठोस फैसलों के संकेत पहले से मिल रहे हैं, ऐसे में बैठक में रोजगार से जुड़े किसी बड़े प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है.
तीन नए विभागों के गठन को मंजूरी मिल सकती है
बैठक में तीन अलग-अलग नए विभागों के गठन को मंजूरी मिलने की संभावना है —
1️. युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग
2️. उच्च शिक्षा विभाग
3️. नागर विमानन विभाग
इन विभागों के सृजन से राज्य में रोजगार और कौशल विकास की योजनाओं को तेज गति देने के लिए एक अलग ढांचा तैयार होगा, जिससे अधिक संख्या में युवाओं को अवसर मिलने की उम्मीद है.
25 नवंबर की बैठक में लगे थे छह एजेंडा
गौरतलब है कि इससे पहले 25 नवंबर को कैबिनेट बैठक में 6 प्रस्तावों पर सहमति बनी थी. उसी दौरान युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे. उस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि अगले 5 वर्षों (2025–30) में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पटना–दिल्ली और दरभंगा–दिल्ली रूट पर चलेगी चार नई स्पेशल ट्रेनें, सुखद होगी यात्रा

