13.1 C
Delhi
Wednesday, November 19, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Election 2025: पटना में आज पीएम मोदी का रोड शो, 5000 जवान तैनात; कई रास्ते बंद, सुरक्षा अलर्ट

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी माहौल के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करेंगे. पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और ट्रैफिक डायवर्जन लागू है. प्रशासन ने नागरिकों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. उनके रोड शो को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. ट्रैफिक प्लान पूरी तरह बदला गया है और कई मुख्य रास्ते दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक बंद रहेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो रविवार शाम 5 बजे दिनकर गोलंबर से शुरू होगा. यह नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक जाएगा. इस दौरान दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ और समय से पहले अपने जरूरी काम पूरे कर लें.

राजधानी में सुरक्षा के अभेद इंतजाम

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार; कहा– जो बिहारियों को गाली देते हैं, उन्हीं को मंच दे रही है कांग्रेस

पूरे पटना को सुरक्षा के घेरे में तब्दील कर दिया गया है. करीब 5,000 पुलिसकर्मी और अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं. एसपीजी की विशेष टीम पूरे रूट पर निगरानी रख रही है. शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

शनिवार को रोड शो के रिहर्सल के दौरान ही राजधानी के कई हिस्सों में भारी जाम देखने को मिला था. नेहरू पथ, बाकरगंज, लिंक रोड और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस ने रविवार को भी इसी तरह की भीड़ की आशंका जताई है और लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से सड़कों पर न निकलें.

प्रशासन की अपील और वैकल्पिक रूट

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दिनकर गोलंबर, नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड और गांधी मैदान के आसपास निजी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. केवल आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन, न्यायिक और चुनावी कार्य से जुड़े वाहन तथा पासधारक ही इन रास्तों से गुजर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-CM नीतीश का विपक्ष पर वार; बोले– कभी बिहारी कहलाना अपमान था, आज विकास बिहार की नई पहचान है

रोड शो के बाद पीएम का गुरुद्वारा दौरा

कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना सिटी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी पटना साहिब जाएंगे. वहाँ वे मत्था टेकेंगे और सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. गुरुद्वारा परिसर और आसपास के इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

पार्किंग और निगरानी की व्यवस्था

रोड शो में शामिल होने वालों के लिए गांधी मैदान, पटना साइंस कॉलेज, मोइनुल हक स्टेडियम और पटना कॉलेज परिसर में पार्किंग की सुविधा दी गई है. यहाँ से लोगों को पैदल मार्ग से रोड शो स्थल तक पहुँचने की अनुमति होगी.

दिनकर गोलंबर से गांधी मैदान तक पूरे रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कंट्रोल रूम से लगातार फीड मॉनिटर हो रही है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इमारतों की छतों पर भी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.

इसे भी पढ़ें-

पीएम मोदी 6 नवंबर को भागलपुर में करेंगे जनसभा

टिकारी में NDA उम्मीदवार के काफिले पर हमला, 9 गिरफ्तार

भागलपुर डीएम ने फैसिलिटेशन सेंटर और प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

भागलपुर में माइक्रो ऑब्जर्वरों का रैंडमाइजेशन पूरा, 148 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
20 ° C
20 °
20 °
83 %
0kmh
75 %
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here