Bihar News : दानापुर के गोला रोड इलाके में रविवार देर शाम तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
घटना दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड झखड़ी महादेव रोड स्थित बासु मित्रा मैरेज हॉल के पास हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राम जानकी मंदिर की ओर से आती काले रंग की कार बेकाबू रफ्तार में थी. उसने सबसे पहले सामने से आ रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें डा. आरके चौबे गली नंबर 12 निवासी संतोष कुमार के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुए, जबकि उसके दोस्त अंशु कुमार को मामूली चोट आई.
कार चालक यहीं नहीं रुका — आगे बढ़ते हुए उसने एक वृद्ध को दो बार कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजन वृद्ध को पहले आर्मी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. इसके बाद राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान भट्टी रोड निवासी चंदासी राय के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार, वह दूध लेकर घर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ.
घटना में अन्य चार–पांच लोग भी घायल हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से फरार कार संपतचक निवासी के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने बताया कि वाहन की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें-बिहार प्रशासन को बड़ी मजबूती, 10 नए IAS ऑफिसर मिले — राज कृष्ण झा सबसे चर्चित नाम

