20.1 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: पटना के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, रेस्क्यू कर छत्राओं को निकाला बाहर

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में अचानक आग लग गई. इस आग की वजह से न सिर्फ बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा बल्कि हॉस्टल में रह रही लड़किया भी इसके चपेटे में आ गईं. यह घटना बुध्वार दोपहर के समय में हुई जब ज्यादातर लड़कियां लंच के बाद आराम कर रही थीं.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में अचानक आग लग गई. इस आग की वजह से न सिर्फ बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा बल्कि हॉस्टल में रह रही लड़किया भी इसके चपेटे में आ गईं. यह घटना बुध्वार दोपहर के समय में हुई जब ज्यादातर लड़कियां लंच के बाद आराम कर रही थीं. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. सभी लड़कियां पूरी तरह सुरक्षित हैं. हालांकि आग के कारण काफी नुकसान पहुंचा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कैसे लगी आग?  

जानकारी के अनुसार, हॉस्टल के एक कमरे में एक लड़की ने दिया जला कर छोड़ दिया था, जिसके कारण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की लकड़ी से बने केबिन के साथ उसमें रखे सारा सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गया. हॉस्टल 3 फ्लोर के बिल्डिंग में चलता है और आग केवल हॉस्टल वाले फ्लोर पर ही लगी थी. 

आग के कारण छात्राओं में मची अफरातफरी 

जिस समय गर्ल्स हॉस्टल में आग लगी थी, उस समय कई छात्राएं वहां मौजूद थी. जिस वजह से छात्राओं में अफरातफरी मच गई. हालांकि दमकलकर्मियों ने 15 से अधिक छात्राओं को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें

आग फैलते ही लड़कियों में मची अफरा तफरी  

बताया जा रहा है कि  लड़कियां लकड़ी से बनाए गए केबिन में रह रही थी, जैसे ही रूम में आग फैला   अफरा तफरी मच गई. उस वक्त रूम में कुल 15 लड़कियां थी, जिनमे से 13 को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. बाकि 2 लड़कियां खुद ही सुरक्षित बाहर आ गईं. 

डॉक्यूमेंट्स और किताबें जल कर राख  

हॉस्टल के एक छात्र ने बताया कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. लेकिन काफी लड़कियों के जरूरी डॉक्यूमेंट्स, किताबें, बिस्तर सब पूरी तरह से जल गए. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया. साथ ही हाइड्रोलिक टूल्स की भी मदद ली गई. 

फायर ब्रिगेड पहुंची, आग पर पाया काबू 

स्थानीय थाना प्रभारी सदानंद शाह के अनुसार, जैसे ही घटना की जानकारी मिली वैसे ही फायर कंट्रोल रूम को इन्फॉर्म किया गया और फायर गाड़ियों को भेजकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया. डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
19 ° C
19 °
19 °
63 %
0kmh
0 %
Thu
19 °
Fri
26 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें