Bihar Raid: बिहार में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के तहत आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया. पाटलिपुत्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज होने के बाद उनकी संपत्तियों की तलाश में कई टीमें अलग-अलग जगहों पर तैनात की गईं.
EOU की जांच में यह सामने आया था कि अधिकारी के पास 60.68% आय से अधिक संपत्ति होने का संदेह है. इसी आधार पर आर्थिक अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया और कोर्ट से तलाशी का आदेश लिया गया.
पटना और गोपालगंज में छह ठिकानों पर छापे
EOU ने सुबह से ही पटना और गोपालगंज के कुल छह ठिकानों को अपने निशाने पर लिया. इनमें पटना के रामजयपाल नगर स्थित किराये का फ्लैट, जकरियापुर मोहल्ले में कृष्णा निकेतन स्कूल के पास स्थित गैस गोदाम गली का घर, गोपालगंज में पैतृक आवास, विशम्भरपुर स्थित भावना पेट्रोलियम, ‘जय माता दी’ राइस मिल और एसपी वर्मा रोड पर स्थित पाटलिपुत्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का कार्यालय शामिल हैं.
पहली कार्रवाई रामजयपाल नगर के फ्लैट में की गई, जहां टीम ने कंप्यूटर, दस्तावेज़, बैंक लेनदेन के रजिस्टर और डिजिटल रिकॉर्ड को खंगालना शुरू किया.
पेट्रोल पंप व राइस मिल से भी जुटाए गए अहम रिकॉर्ड
पेट्रोल पंप और राइस मिल जैसे कारोबारी प्रतिष्ठानों पर भी EOU की टीम ने समानांतर छापेमारी करते हुए आय-व्यय से जुड़े दस्तावेज और भुगतान संबंधी रसीदें जुटाईं. टीम ने यह पता लगाने की कोशिश की कि इन प्रतिष्ठानों से होने वाली आमदनी और संपत्ति के बीच किस हद तक अनियमितता है.
बैंक कार्यालय में भी कड़ी जांच चली, जहां कई फाइलें, लेनदेन का रिकॉर्ड और अधिकारी से जुड़े प्रशासनिक कागजात टीम ने अपने कब्जे में लिए. कार्रवाई के दौरान बैंक कर्मियों और आसपास के लोगों में हलचल देखी गई.
विस्तृत रिपोर्ट बाद में जारी करेगी EOU
छापेमारी अभी जारी है और सभी छह लोकेशन से कागजात एकत्र किए जा रहे हैं. EOU अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामग्री का विश्लेषण होने के बाद यह पता चलेगा कि आय से अधिक संपत्ति की वास्तविक मात्रा कितनी है.
जांच पूरी होते ही EOU की तरफ से विस्तृत बयान और बरामदगी का विवरण सार्वजनिक किया जाएगा. फिलहाल, इस कार्रवाई ने बैंक और संबंधित प्रतिष्ठानों में हड़कंप मचा दिया है.
इसे भी पढ़ें-राजनीति के अनुभवी चेहरे शिवराज पाटिल का 91 साल में निधन, UPA सरकार में रहे थे मंत्री

