Bihar Train News: इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी के बीच पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष पहल की है. दानापुर मंडल ने दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर और स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों को राहत देने की व्यवस्था की है.
स्पेशल और अतिरिक्त कोच वाले ट्रेनें
जानकारी के अनुसार, तेजस राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में सेकेंड एसी के अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. इसके अलावा पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेनें भी यात्रियों के लिए चलाई जा रही हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि फ्लाइट रद्द होने पर यात्रियों को तुरंत वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराना प्राथमिकता है.
स्पेशल ट्रेन शेड्यूल
- 02309 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल: 8 दिसंबर को 20:30 बजे पटना से चलकर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
- 02310 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल: 7 और 9 दिसंबर को 19:00 बजे चलकर अगले दिन 14:00 बजे पटना पहुंचेगी.
- 02395 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल: 7 दिसंबर को 20:30 बजे चलकर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
- 02396 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल: 8 दिसंबर को 19:00 बजे चलकर अगले दिन 14:00 बजे पटना पहुंचेगी.
- 05563 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल: 7 दिसंबर को 18:15 बजे दरभंगा से चलकर अगले दिन 21:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
- 05564 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल: 9 दिसंबर को 00:05 बजे चलकर 23:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
यात्रियों को राहत
रेलवे ने पहले से चल रही ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए हैं, ताकि इंडिगो फ्लाइट रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को आसान और सुरक्षित सफर मिल सके. स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त कोच इस समस्या का त्वरित समाधान पेश करते हैं.
इसे भी पढ़ें-बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट है तो आपकी मौज, बदलने जा रहे हैं कई नियम

