Hajipur Road Accident : हाजीपुर–लालगंज मुख्य मार्ग पर करताहा थाना क्षेत्र के कंचनपुर धनुषी के पास मंगलवार को बस और टेंपो की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए. स्थानीय थाना पुलिस और सदर टू सीडीपीओ गोपाल मंडल तुरंत घटनास्थल पहुंचे और लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल भेजवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत सभी का प्राथमिक उपचार शुरू किया. मृतकों की पहचान शुरू में स्पष्ट नहीं हो सकी थी.
कंचनपुर धनुषी मोड़ के पास हुई टक्कर
टेंपो हाजीपुर की ओर से लालगंज जा रहा था, जबकि बस लालगंज से सवारियों को लेकर हाजीपुर की ओर आ रही थी. कंचनपुर धनुषी मोड़ के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. आठ घायलों का इलाज जारी है.
मृतकों की पहचान
मोहम्मद दिल शेर, पिता मोहम्मद सफीक, निवासी — शयामाचक, थाना काजीपुर
राजीव कुमार, पिता शंभू शाह, निवासी — रहीमपुर, थाना वैशाली
(एक मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है)
घायलों की सूची
1️. रजन कुमार, पिता बिदा राम, निवासी — लालगंज
2️. सन्नी कुमार, पिता रवि ईश्वर राम, निवासी — लालगंज
3️. मोहम्मद तनवीर हुसैन
(अन्य घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी)
सदर टू एसडीपीओ बोले —
“कंचनपुर धनुषी के पास बस और टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हुई है और आठ–नौ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. टेंपो हाजीपुर की ओर से और बस लालगंज की ओर से आ रही थी, उसी दौरान हादसा हुआ.”
इसे भी पढ़ें-कैबिनेट बैठक से आज बड़े ऐलान की उम्मीद; रोजगार, योजना और नये विभागों पर लग सकती है मुहर
इसे भी पढ़ें-पटना–दिल्ली और दरभंगा–दिल्ली रूट पर चलेगी चार नई स्पेशल ट्रेनें, सुखद होगी यात्रा

