15.1 C
Delhi
Wednesday, December 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Nitin Naveen : नितिन नवीन का बड़ा कदम: पटना को मिलेगा स्मार्ट लुक; 25 स्थानों पर विकसित होंगे वेंडिंग जोन

Nitin Naveen : नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने पटना को आधुनिक और व्यवस्थित बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. शहर में 25 लोकेशन पर वेंडिंग ज़ोन विकसित किए जाएंगे और सड़क किनारे की अव्यवस्थित दुकानों को हटाया जाएगा.

Nitin Naveen : पटना को व्यवस्थित और आधुनिक शहर बनाने के लिए नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने 25 लोकेशन चिन्हित करने का निर्देश दिया है, जहां नियोजित वेंडिंग ज़ोन बनाए जाएंगे. इससे सड़क किनारे की अव्यवस्थित दुकानों को हटाकर ट्रैफिक को सुचारू किया जाएगा और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाम की समस्या कम होगी.

GIS टेक्नोलॉजी से बदलेगा शहर का जल–सीवर नेटवर्क

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

बैठक में यह फैसला लिया गया कि पटना शहर के जल आपूर्ति, जल निकासी और सीवरेज नेटवर्क को GIS तकनीक से मैप किया जाएगा. इससे यह पता लगाने में आसानी होगी कि किस पाइपलाइन में समस्या है, कौन-सा नाला जाम है या किसी वार्ड में पानी की सप्लाई बाधित क्यों हो रही है. मंत्री ने स्पष्ट कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कत स्वीकार्य नहीं है.

कचरा वाहन खरीद और SWM प्रोजेक्ट में तेजी

शहर में कचरा उठाव में सुधार लाने के लिए नए कचरा वाहनों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दैनंदिन कलेक्शन में आलस्य और अनियमितता पर मंत्री ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही पर कार्रवाई निश्चित है.
रामचक बैरिया स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की गई. यह केंद्र कचरे के वैज्ञानिक पृथक्करण, प्रोसेसिंग और सुरक्षित निस्तारण को सक्षम बनाएगा. मंत्री ने कहा कि डोर-टू-डोर कलेक्शन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और कचरा पृथक्करण में कोई ढिलाई नहीं चलेगी.

फील्ड निरीक्षण में ढिलाई पर होगी कड़ी कार्रवाई

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि वे स्वयं फील्ड में जाकर सफाई और जलनिकासी व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण करेंगे. जो अधिकारी या कर्मचारी फील्ड विज़िट में लापरवाही करेंगे, उन पर तुरंत कार्रवाई होगी. बढ़ती आबादी और बदलती जरूरतों को देखते हुए उन्होंने नगर निगम को और वैज्ञानिक तरीके से काम करने को कहा.

स्वच्छता रैंकिंग में सुधार पर मंत्री ने दी बधाई

पटना की राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में सुधार को लेकर मंत्री ने शहरवासियों, सफाई कर्मियों और नगर निगम टीम की सराहना की. उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में यह बदलाव और अधिक स्पष्ट रूप से दिखेंगे और राजधानी को आधुनिक, स्वच्छ और बेहतर शहर बनाने की दिशा में तेज़ी आएगी.

इसे भी पढ़ें- सम्राट चौधरी की दो-टूक—बिहार में गुंडा बैंक की दुकान अब बंद; सूदखोरों पर जल्द होगी कार्रवाई

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
15 ° C
15 °
15 °
100 %
0kmh
0 %
Tue
16 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
25 °
Sat
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here