20.1 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Virat Kohli Ayodhya Visit: टेस्ट रिटायरमेंट के बाद हनुमानगढ़ी पहुंचे विराट-अनुष्का, लिया आशीर्वाद

Virat Kohli Ayodhya Visit: विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और कुल 123 टेस्ट मैच भारत के लिए खेले. विराट ने अपना आखिरी टेस्ट इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

Virat Kohli Ayodhya Visit: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली रविवार को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. मंदिर में उन्होंने हाथ जोड़कर हनुमानजी को प्रणाम किया. इसके बाद पुजारी ने उन्हें फूल-माला पहनाई. इस दौरान अनुष्का भी उनके साथ रहीं.

विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और कुल 123 टेस्ट मैच भारत के लिए खेले. विराट ने अपना आखिरी टेस्ट इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इंग्लैंड सीरीज से पहले ही उन्होंने संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया था.

विराट कोहली क्रिकेट मैदान पर जितने आक्रामक नजर आते हैं, निजी जीवन में उतने ही शांत और संयमी माने जाते हैं. विराट कई बार यह कह चुके हैं कि उनके व्यक्तित्व में जो सकारात्मक बदलाव आया है, उसका श्रेय वे अनुष्का शर्मा को देते हैं. अब अयोध्या दर्शन भी उनके बदले हुए रूप की झलक माना जा रहा है.

टेस्ट रिटायरमेंट के बाद विराट वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से भी आशीर्वाद ले चुके हैं. वे तीसरी बार उनसे मिलने गए थे. इससे पहले विराट को 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भी मिला था, लेकिन तब वे वहां नहीं पहुंच सके थे. अब उन्होंने उस अधूरे रह गए संकल्प को भी पूरा किया.

RCB के लिए शानदार प्रदर्शन

हालांकि, विराट ने केवल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. वे आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे. आईपीएल 2025 में उन्होंने अब तक 12 मैचों में 60.88 की औसत से 548 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 147 रहा है. उन्होंने इस सीजन 7 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने प्लेऑफ में जगह बना ली है और टॉप 2 में पहुंचने की संभावना भी बरकरार है. एलएसजी के खिलाफ अंतिम मुकाबला और अन्य टीमों के परिणाम इस पर निर्भर करेंगे.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
19 ° C
19 °
19 °
63 %
0kmh
0 %
Thu
19 °
Fri
26 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें