Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो बेहद खास और भावुक कर देने वाला है. छोटी बच्ची की मासूमियत ने एक लुटेरे के खतरनाक इरादे को ही बदल दिया. वीडियो @craziestlazy नाम के यूजर ने शेयर किया है. यह वीडियो एक छोटे से दुकान का है, जिसमें पिता अपनी बेटी के साथ दिखाई दे रहे हैं. अचानक नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसता है और दुकानदार से मारपीट शुरू कर देता है. हाथ में पिस्तौल लिए बदमाश पैसे की मांग करता है. पूरी घटना को बच्ची डर के बावजूद चुपचाप देखती है. इस दौरान बच्ची अपने लॉलीपॉप का आनंद ले रही होती है.
https://publish.twitter.com/?url=https://twitter.com/craziestlazy/status/1990280233434697880बच्ची की मासूमियत ने बदल दिया लुटेरे का इरादा
जैसे ही बच्ची अपने लॉलीपॉप को लुटेरे की ओर बढ़ाती है, नकाबपोश अपराधी हैरान रह जाता है. उसकी नीयत ही बदल जाती है. वीडियो में दिखाया गया है कि लुटेरे ने दुकानदार से लिए पैसे वापस कर दिए और फिर बच्ची के माथे को प्यार से चूमता है. इसके बाद वह दुकान छोड़ देता है, और पिता बच्ची को अपनी गोद में उठाकर प्यार करता है.
वीडियो देखकर यूजर्स हुए भावुक
इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बेटी अल्लाह की रहमत होती है.. देख लो.” वहीं एक अन्य ने कहा, “प्रेम मानवता की ताकत है, सब कुछ प्रेम है.”
इसे भी पढ़ें-
जंगल में आमने-सामने आए अजगर और मगरमच्छ, छिड़ी रोमांचक जंग — जानें किसने मारी बाजी
मगरमच्छ के जबड़े से हिरण को बचाने आया हाथी, जंगल में दिखा अनोखा नजारा
नशे में युवक ने बाघ को शराब पिलाई? वायरल वीडियो की सच्चाई सुनकर चौंक जाएंगे
शेर ने दिखाई बादशाहत, मगरमच्छ को देख पानी में कूद पड़ा जंगल का असली राजा

