Bihar News : इमारत ए शरिया के जनरल सेक्रेटरी मुफ़्ती मुहम्मद सईद-उर-रहमान कासमी ने बिहार सरकार की वार्षिक अवकाश सूची में ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा पर केवल एक-एक दिन की छुट्टी दिए जाने पर नाराजगी जताई.
उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए दोनों ईदें अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व हैं. रोज़ा रखने के बाद ईदगाह में नमाज़ अदा करना, बच्चों के लिए कपड़े तैयार करना और परिवार संग खुशियाँ मनाना एक लंबी प्रक्रिया है. वहीं ईद-उल-अजहा में तीन दिनों तक कुर्बानी का दौर चलता है.
मुफ़्ती कासमी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से मांग की कि मुस्लिम शिक्षकों और छात्रों की सुविधा को देखते हुए दोनों ईदों पर कम से कम दो से तीन दिन की छुट्टी दी जाए. इससे लोग समय पर अपने घर पहुंचकर त्योहार मना सकेंगे और बाद में अपने कर्तव्यों का पालन सुचारू रूप से कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें-बिहार में एक साथ 13 जिलों में DM बदले, सरकार ने IAS अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी

