13.1 C
Delhi
Wednesday, November 12, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Chunav 2025: अनंत सिंह जेल में रहकर मोकामा से लड़ेंगे चुनाव, पत्नी नीलम देवी ने थामा प्रचार की कमान

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट एक बार फिर सुर्खियों में है. बाहुबली नेता और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को पुलिस ने हत्या के पुराने केस में गिरफ्तार कर लिया है. अब वे जेल से ही चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनकी पत्नी नीलम देवी प्रचार की कमान संभाल रही हैं.

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट एक बार फिर सुर्खियों में है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह को दुलारचंद यादव हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया, जहाँ से वे चुनाव लड़ेंगे. उनकी गिरफ्तारी के बाद अब पत्नी नीलम देवी ने प्रचार की जिम्मेदारी संभाल ली है.

देर रात कारगिल मार्केट से हुई गिरफ्तारी

एसएसपी की टीम ने शनिवार रात करीब 12 बजे अनंत सिंह को उनके दो साथियों मणीकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ दिमागी के साथ बाढ़ के कारगिल मार्केट से गिरफ्तार किया. तीनों को रविवार दोपहर पटना लाया गया और मेडिकल जांच के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें-दुलारचंद हत्याकांड की जांच CID के हवाले, अनंत सिंह आज कोर्ट में होंगे पेश

कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

जज चंदन कुमार वर्मा ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद शाम करीब 4:30 बजे अनंत सिंह को बेऊर जेल में शिफ्ट किया गया, जहाँ उन्हें आमद वार्ड में रखा गया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, वे 15 नवंबर तक जेल में रहेंगे.

पत्नी नीलम देवी ने थामा प्रचार का मोर्चा

गिरफ्तारी के तुरंत बाद अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मोकामा में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली. उन्होंने रविवार से ही जनसंपर्क अभियान शुरू किया और लोगों से अपने पति के समर्थन में वोट देने की अपील की. मोकामा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है — आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी (सूरजभान सिंह की पत्नी) और जनसुराज उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष भी मैदान में हैं.

30 अक्टूबर को हुई थी दुलारचंद यादव की हत्या

यह पूरा मामला 30 अक्टूबर की घटना से जुड़ा है. उस दिन जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव अपने प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष के लिए प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान अनंत सिंह और पीयूष के काफिले आमने-सामने आ गए, जिससे झड़प हो गई. झड़प में गोली लगने से दुलारचंद की मौत हो गई थी.

प्रियदर्शी पीयूष पर भी दर्ज हुई एफआईआर

इस हत्या मामले में अब दूसरा मोड़ तब आया जब अनंत सिंह के समर्थक जितेंद्र कुमार ने भदौर थाने में प्रियदर्शी पीयूष सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस अब पीयूष की भूमिका की भी जांच कर रही है और उनकी गिरफ्तारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा.

मोकामा में दिलचस्प हुआ मुकाबला

अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने मोकामा सीट का चुनावी समीकरण बदल दिया है. अब जबकि वे जेल से चुनाव लड़ेंगे, उनकी पत्नी नीलम देवी उनके प्रचार का चेहरा बन गई हैं. मोकामा में जेडीयू, आरजेडी और जनसुराज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें-

दुलारचंद यादव की अंतिम यात्रा में गोलीबारी और पत्थरबाजी, इलाके में तनाव

मोकामा में फटी सियासी बारूद की बोरी —अनंत सिंह पर FIR दर्ज, चुनावी रण में चढ़ा सियासी पारा

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
17 ° C
17 °
17 °
72 %
2.1kmh
0 %
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here