20.1 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर में निगम ने मार्केट में उतरा जैविक खाद, बिक्री शुरू, जानें कीमत

Bhagalpur News: भागलपुर नगर निगम खुद का जैविक खाद तैयार कर रहा है. उन्होंने प्रमाणीकरण के साथ जैविक खाद को मार्केट में उतार दिया है और इसके साथ बिक्री शुरू हो गई है. शहर के गीले कचरे से न सिर्फ जैविक खाद बना रहा है, बल्कि इसको बिक्री के लिए बाजार में भी उतार दिया है. यह खाद किसानों के लिए 5 रुपये प्रति किलो की दर से बिक्री की जाने लगी है.

जैविक खाद के उपयोग से मिट्टी के गुण बेहतर होते हैं और रासायनिक खाद के इस्तेमाल को कम किया जा सकता है. निगम का यह खाद भूतनाथ मंदिर मार्ग में स्थित खाद प्रोसेसिंग यूनिट में तैयार हो रहा है.

इसका प्रमाणीकरण कृषि विभाग से हो चुका है. वहीं, इसका नामकरण बीएमसी से किया गया है और लेवल के साथ इसकी बिक्री जा रही है. अभी इसका पैकेजिंग 05 किलोग्राम में की जा रही है लेकिन, आने वाले दिनों में इसकाे बढ़ाया भी जा सकता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पैकेजिंग के लिए 02 टन खाद तैयार

निगम ने गीले और सूखे कचरे से दो टन तक खाद तैयार किया है और इसकी लेवल के साथ पैकेजिंग की जा रही है. निगम अधिकारी के अनुसार तैयार खाद को दूसरे प्रदेश में भी बिक्री के लिए ब्रांडिंग की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

खाद प्रोसेसिंग यूनिट में महिलाओं को मिला स्वरोजगार

निगम के खाद प्रोसिंग यूनिट से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा है. किसी को सफाई व्यवस्था की निगरानी की कमान सौंपी गयी है, तो कोई पैकेजिंग कार्य में जुटा है. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर हुई है. गीला व सूखा कचरा के उठाव का लेखा-जोखा लेने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं घर-घर दस्तक भी दे रही हैं. आने वालें दिनों किसी घर से कूड़े का उठाव नहीं होने पर निगम के सफाई कर्मियों को बुलाकर वहां से कूड़े का संग्रह भी करायेंगी.

इससे स्वच्छता का माहौल बनेगा और लोगों में जिम्मेदारी का बोध भी होगा. साथ ही अधिक से अधिक गीला व सूखा कचरा प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचेगा और अधिक से अधिक खाद तेयार हो सकेगा.

निगम से तैयार खाद बिक्री के लिए बाजार में उतार दिया गया है. इसका नामकरण बीएमसी से किया गया है. इसकी कीमत 5 रुपये प्रति किलो रखी गई है. पैकेजिंग पांच किलोग्राम में किया जा रहा है.-शशि भूषण सिंह, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, नगर निगम, भागलपुर

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
19 ° C
19 °
19 °
63 %
0kmh
0 %
Thu
19 °
Fri
26 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें