Jamshedpur News: टाटा स्टील ने अपने विभिन्न विभागों में एथिक्स कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की है. कंपनी ने संगठन में पारदर्शिता और नैतिक आचरण को और मजबूत करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है. इस प्रक्रिया के तहत फाइनांसियल कंट्रोल और बिजनेस एनालिटिक्स प्रमुख संदीप भट्टाचार्य ने आठ अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों में एथिक्स संयोजक की जिम्मेदारी दी है.
इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
कंपनी की ओर से जारी सूची के अनुसार—
- रोहिणी घोष, चीफ मार्केटिंग फाइनेंस, होंगी डिवीजनल एथिक्स कोऑर्डिनेटर.
- अमर अग्रवाल, हेड टीसीओई इनडायरेक्ट टैक्स, कोलकाता के कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं.
- शोभा अग्रवाल, हेड फाइनेंस एंड अकाउंट कंप्लायंस एनालिटिक्स एंड कैपिटल, जमशेदपुर के लिए जिम्मेदार होंगी.
- योगांता गुप्ता, हेड फाइनेंस एंड अकाउंट ओएमक्यू, रॉ मैटेरियल डिवीजन की देखरेख करेंगी.
- सुब्रत कुमार पारही, हेड बिजनेस फाइनेंस अपस्ट्रीम मेरामंडली, को मेरामंडली यूनिट का दायित्व दिया गया है.
- नीतिन चंद्र, हेड फाइनेंस एंड अकाउंट कलिंगानगर, कलिंगानगर यूनिट के कोऑर्डिनेटर होंगे.
- गिलियन एन. मिरांडा, हेड फाइनेंस ग्लोबल वायर्स इंडिया, पीसीएस की जिम्मेदारी निभाएंगी.
- नोबोनिता दास, हेड इनोवेंचर, मुंबई हेड ऑफिस के एथिक्स कोऑर्डिनेटर होंगी.
कंपनी का उद्देश्य पारदर्शिता को मजबूत करना
टाटा स्टील प्रबंधन का कहना है कि एथिक्स कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति संगठन के सभी स्तरों पर ईमानदारी, जवाबदेही और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है.
कंपनी का उद्देश्य अपने कर्मचारियों और अधिकारियों में नैतिक कार्यसंस्कृति को और अधिक सशक्त बनाना है.
इसे भी पढ़ें-बिहार चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर — BJP विधायक ललन कुमार ने छोड़ी पार्टी, RJD में हुए शामिल

