13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Holding Tax forgery : होल्डिंग टैक्स की राशि गबन करने वाले टैक्स कलेक्टर ने सिटी के प्रसिद्ध डॉक्टर से किया फर्जीवाड़ा

Holding Tax forgery : बिहार के भागलपुर में होल्डिंग टैक्स की राशि गबन करने वाले नगर निगम के Tax Collector अशोक मंडल का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. शहर के एक नर्सिंग होम की प्रसिद्ध डॉक्टर ने आरापे लगायी है कि 23 हजार रुपये लेकर गया है तो रसीद देना दूर, लौटकर एक बार भेंट करने तक नहीं आया है. राशि होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस के नाम से लिया था. डॉक्टर को अब वह दर्शन नहीं दे रहा है. डॉक्टर भी इस कोशिश में है कि उनसे किसी तरह मुलाकात हो जाये. लेकिन, उनका फोन स्विच ऑफ के साथ पहुंच से बाहर बता रहा है.

Holding Tax forgery : डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत मेयर डॉ बसुंधरा लाल से की है. नर्सिंग होम की ओर से मेयर को दिये पत्र में उन्होंने कहा है कि करीब एक महीने पहले टैक्स अशोक कुमार मंडल ने उनसे वार्षिक होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस के लिए 23 हजार रुपये लिये. कुछ दिन बाद उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन तब से उनका फोन स्विच ऑफ के साथ पहुंच से बाहर बता रहा है.

Holding Tax forgery : होल्डिंग टैक्स की राशि गबन करने वाले टैक्स कलेक्टर ने सिटी के प्रसिद्ध डॉक्टर से किया फर्जीवाड़ा 2 6

मानसिक परेशानी झेल रही डॉक्टर, कार्रवाई करने की मांग की

डॉक्टर का कहना है कि उनको काफी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी है. मेयर से आग्रह की है कि तत्काल अशोक कुमार मंडल की तलाश की जाये. साथ ही इस बात को सुनिश्चित किया जाये कि इस तरह से शहर का कोई और नागरिक फर्जीवाड़ा का शिकार न हो. उसके खिलाफ जितनी जल्द कार्रवाई होती है यह सही होगा.

अशोक मंडल पर 31.71 लाख घोटाले की चल रही जांच

होल्डिंग टैक्स कलेक्टर अशोक मंडल पर होल्डिंग टैक्स का करीब 31.71 लाख रुपये घोटाले करने की जांच चल रही है. अब दूसरी जांच फर्जीवाड़ की चलेगी. जबकि, वेतन पर रोक लगी है. नगर निगम ने घोटाला करने वाले दो तहसीलदारों अशोक मंडल साथ गोपाल दत्त ठाकुर के वेतन पर भी रोक लगायी है. घोटाले की रकम जाम करने का निर्देश है. कुछ महीने पहले टैक्स कलेक्टर अशोक मंडल पर 31 लाख 71 हजार 09 रुपये, गोपाल दत्त ठाकुर ने 08 लाख 82 हजार 65 रुपये की राशि गबन करने का मामला उजागर हुआ था. इसमें उन्होंने कुछ राशि जमा भी किया है. बाकी रकम जमा करने के लिए कई बार उन्हें नगर निगम से रिमाइंडर भी भेजा है.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
18 ° C
18 °
18 °
55 %
2.6kmh
0 %
Wed
22 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें